Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावUttar Pradesh Police Encounter with Smugglers in Unnao One Injured Search for Escapee

उन्नाव में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से गो तस्कर जख्मी, साथी फरार

उन्नाव में प्रियदर्शनी नगर के पास पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। एक गोतस्कर के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी भाग गया। पुलिस ने घायल गोतस्कर को अस्पताल में भर्ती कराया और फरार तस्कर की तलाश...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 30 Sep 2024 03:24 AM
share Share

उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र में प्रियदर्शनी नगर मोहल्ले के पास सोमवार तड़के पुलिस व गोतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में एक गोतस्कर के पैर में गोली लगने से जख्मी हो कर गिर गया। पुलिस ने घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर उसका दूसरा साथी फरार हो गया, जिसकी तलाश में टीमों का गठन किया गया है। सोमवार सुबह पुलिस टीम गश्त कर रही थी, इसी दौरान पीडी नगर के पास पुलिस टीम में कुछ संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस टीम ने उसे रोकना चाहा तो वह भागने लगे। पुलिस में दौड़ने का प्रयास किया तो तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में पुलिस ने अपनी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में एक गोकश मोहम्मद महताब, निवासी इखलाक नगर गंगाघाट के पैर में गोली लग गई। दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने घायल गोकश को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद पुलिस ने मौके से एक तमंचा भी बरामद किया। फरार हुए गोकश की तलाश में कोतवाली पुलिस की विशेष टीम गठित की गई है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि यह मुठभेड़ उनके अभियान का हिस्सा है, जिसमें अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

गोकशी की घटना के बाद बढ़ाई गश्त

पुलिस ने इस घटना के बाद क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और लोगों से अपील की है कि यदि किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता चले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इसके साथ ही, स्थानीय निवासियों को भी जागरूक किया गया है ताकि वे ऐसे अपराधियों की पहचान कर सकें और पुलिस का सहयोग कर सकें।

उन्नाव पुलिस द्वारा किए गए इस तरह के अभियानों को देखकर यह स्पष्ट होता है कि वे अपराधियों के खिलाफ कितनी गंभीरता से कार्य कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाइयां जारी रहेंगी ताकि क्षेत्र में कोई भी अपराधी सुरक्षित न रह सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें