जोनल बाक्सिंग में सर सैय्यद ने जीते गोल्ड
Unnao News - उन्नाव में केडीएमए वर्ल्ड स्कूल कानपुर में 24 मई को आयोजित बाक्सिंग टूर्नामेंट में सर सैय्यद पब्लिक स्कूल ने अंडर-14 और अंडर-17 बालिका वर्ग में गोल्ड पदक जीते। अंडर-14 और अंडर-17 बालक वर्ग में भी...

उन्नाव। जोनल बाक्सिंग केडीएमए वर्ल्ड स्कूल कानपुर में 24 मई को आयोजित बाक्सिंग टूर्नामेंट में तमाम स्कूलों ने हिस्सा लिया। जिसमें सर सैय्यद पब्लिक स्कूल ने अंडर-14 बालिका वर्ग में प्रिया, प्रगति, मदीहा और आस्था ने 4 गोल्ड पदक जीते। अंडर-17 बालिका वर्ग में कनिज आएशा ने गोल्ड जीता। अंडर-14 बालक वर्ग में अरनव, जतिन, अक्षत, रुद्राश, रफत आदि ने 7 गोल्ड जीते। अण्डर 17 बालक वर्ग में आशीष, मशारिब, हरिओम, अक्षत आदि ने 6 गोल्ड जीते। अण्डर 19 बालक वर्ग में अमन,आकाश, राज आदित्य ने 4 गोल्ड जीते। जीते हुए सभी प्रतिभागी रिजनल लेबल के लिए चयनित हुए। जो की जुलाई में आयोजित होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।