पैर फिसलने से किशोरी की तालाब में डूबने से मौत
Unnao News - पैर फिसलने से किशोरी की तालाब में डूबने से मौत पैर फिसलने से किशोरी की तालाब में डूबने से मौत पैर फिसलने से किशोरी की तालाब में डूबने से मौत

पुरवा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के विशुनखेड़ा गांव की रहने वाली किशोरी का सोमवार सुबह पैर फिसलने से तालाब के पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र विशुनखेड़ा गांव के रहने वाले मुकेश की पंद्रह वर्षीय बेटी अंकिता की पिछले एक सप्ताह से तबीयत खराब होने के साथ ही लैट्रिन भी आ रही थी। सोमवार सुबह वह थोड़ी दूर नाला के पास बने तालाब पर शौच को गई थी। जहां पैर फिसलने से वह गहरे पानी में डूब गई।
जिससे उसकी मौत हो गई। बेटी के घर न पहुंचने पर परिजनों से खोजबीन शुरू की तो शव तालाब में पड़ा मिला। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और पुलिस को सूचना दी है। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।