Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावTragic Death of Indian Welder in Saudi Arabia Family Demands Body Return

सऊदी अरब में वेल्डिंग कारीगर की मौत

सऊदी अरब में वेल्डिंग का कार्य कर रहे मोहन विश्वकर्मा की सिर पर लोहे की रॉड गिरने से मौत हो गई। परिजन शव मंगवाने की मांग कर रहे हैं। मोहन तीन साल से सऊदी में काम कर रहा था और हाल ही में शादी में शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSat, 7 Sep 2024 06:28 PM
share Share

नवई, संवाददाता। सऊदी अरब में वेल्डिंग का कार्य कर रहे युवक के सिर पर लोहे की रॉड गिर जाने से मौत हो गई। मौत की सूचना घर पहुंचने पर परिजन बेहाल हो उठे। परिजनों ने विदेश से शव मंगवाने की शासन से मांग की। अजगैन कोतवाली क्षेत्र झलोतर गांव के रहने वाले छेदीलाल का अड़तीस वर्षीय बेटा मोहन विश्वकर्मा तीन साल से सऊदी अरब के एक फैक्ट्री में वेल्डिंग का कार्य करता था। 21 अपै्रल को भतीजी पूनम की शादी में आए थे। शादी के बाद 21 जून को दोबारा सऊदी कमाने के लिए चले गए। शुक्रवार सुबह 11 बजे वेल्डिंग का कार्य करते समय लोहे की रॉड सिर पर गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ में कार्य कर रहे मजदूर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक मोहन के बड़े भाई भी सऊदी में वेल्डिंग का कार्य करते है। देर रात सूचना घर पहुंचते ही परिजन बेहाल हो गए। मृतक मोहन की मौत की खबर मिलने पर पत्नी सविता और दो बेटों में बड़ा बेटा आयुष व आदर्श रो रोकर बेहाल होते रहे। मृतक मोहन के परिजनों ने शासन से शव मंगवाने की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें