Shock as Missing Electrician s Body Found Near Lake in Ajgain अजगैन में लापता बिजली मिस्त्री का मिला शव, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsShock as Missing Electrician s Body Found Near Lake in Ajgain

अजगैन में लापता बिजली मिस्त्री का मिला शव

Unnao News - अजगैन थाना क्षेत्र के कोट झलोतर गांव में लापता बिजली मिस्त्री का शव गुरुवार सुबह कूड़ा समंदर झील के पास मिला। परिवार ने हत्या का आरोप लगाया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 30 Jan 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
अजगैन में लापता बिजली मिस्त्री का मिला शव

नवई, संवाददाता। अजगैन थाना क्षेत्र के कोट झलोतर गांव में लापता बिजली मिस्त्री का गुरुवार सुबह कूड़ा समंदर झील के पास शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, परिजन हत्या कर शव झील में फेंके जाने का आरोप लगाते रहे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि हुई। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के झलोतर गांव के रहने वाले मासूम उर्फ कुल्लन का 24 वर्षीय बेटा अर्सलान उर्फ अमन घरेलू इलेक्ट्रिक मिस्त्री का काम करता था। नौ माह पहले मुंबई से घर आया था। पिता मासूम उर्फ कुल्लन ने बुधवार को तहरीर देकर बताया कि आठ बजे घर में खाना खाने के बाद बेटा लापता हो गया था। पुलिस तलाश कर रही थी। इसी दरम्यान गुरुवार सुबह घर से सात सौ मीटर दूर सूखे पड़े कोडा समुद्र झील स्थित मेराज के खेत में उसका शव पड़ा देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर इंस्पेक्टर मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। जांच में युवक की जेब से एक आईफोन, एक की पैड फोन और ईयर बर्ड्स सहित पान मसाला मिला। पुलिस इंस्पेक्टर अवनीश सिंह ने बताया कि युवक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट का निशान नहीं है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कुछ दिन पहले ही युवती से हुआ था विवाद

घटनास्थल पर लोगों में चर्चा रही कि अर्सलान उर्फ अमन का 22 दिन पहले पड़ोस गांव की रहने वाली युवती के साथ विवाद हो गया था। युवती के पिता ने राजाबाग चौकी में सूचना देकर युवक पर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने अमन का शांति भंग में चालान कर दिया था। पिता कुल्लन ने बताया कि बेटा अमन बुधवार रात आठ बजे घर से खाना खाने के बाद बगैर बताए कहीं चला गया था। बड़े बेटा फिरोज ने फोन मिलाया तो बंद जा रहा था। रात को काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं उसका कुछ पता नहीं चल सका।

मौत को लेकर परिजन होते रहे बेहाल

अमन का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा रहा। परिजनों के मुताबिक, अमन अविवाहित था। पांच भाइयों में चौथे नंबर का था। फिरोज, असलम, अदनान तथा एक अविवाहित बहन हैं। मौत की जानकारी पर मां नफीसा व पिता तथा भाई बहन रो-रोकर बेहाल होते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।