Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावMinisters Cleanliness Drive Backfires Sweeping Carpet Instead of Floor in Unnao

उन्नाव में कालीन पर चला प्रभारी मंत्री का सफाई अभियान

उन्नाव में दुग्ध एवं पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह और भाजपा विधायकों ने स्वच्छता अभियान में श्रमदान किया, लेकिन झाड़ू कालीन पर लगाई। विपक्ष ने इस पर चुटकी ली। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावTue, 17 Sep 2024 06:54 PM
share Share

उन्नाव, संवाददाता। जिला अस्पताल पहुंचे दुग्ध एवं पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह और भाजपा विधायकों ने स्वच्छता अभियान में श्रमदान तो किया पर जल्दबाजी में भूल गए कि झाड़ू जमीन पर नहीं बल्कि कालीन पर लगाई जा रही है। हद तो तब हो गई जब दो विधायक एक ही झाड़ू पकड़कर स्वच्छता अभियान में श्रमदान करते नजर आए।

फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो विपक्ष को भी चुटकी लेने का मौका मिल गया। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार में जिले में सफाई व्यवस्था की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। ऐसे में बेहतर हो कि सफाई कराने पर ध्यान दिया जाए। कृपया कालीन पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान का मजाक न बनाएं।

इससे पहले मंत्री 10:30 बजे जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने फीता काटकर रक्तदान ​शिविर का शुभारंभ किया। पहले रक्तदाता राकेश, नवीन, सरवन और शिवम को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। यहां से जनरल वार्ड पहुंचे और भर्ती अब्बासपुर निवासी वीरेंद्र के 11 वर्षीय बेटे मोहित से उसका हालचाल पूछा और लंच पैकेट ​दिया। डॉक्टरों की कमी पर कहा, जल्द व्यवस्थाएं सुधरेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें