एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
Unnao News - अजगैन रेलवे स्टेशन के पास रेलवे क्रॉसिंग पर शुक्रवार को शताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध मुन्नीलाल की मौके पर ही मौत हो गई। वह अपने दूसरे घर से लौटते समय क्रॉसिंग पार कर रहा था। पुलिस ने शव को...

नवई, संवाददाता। अजगैन रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय शुक्रवार दोपहर शताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के छतईखेड़ा गांव के रहने वाले वृद्ध मुन्नीलाल दोपहर अजगैन कस्बे के अपने दूसरे घर पर किसी काम से आया था। लौटते समय वृद्ध रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था। इस दौरान लखनऊ से कानपुर की ओर जा रही शताब्दी ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने शव को किनारे किया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की है। पिता की मौत पर बेटे राजेश व अमित सहित परिजनों का रो रो कर बेहाल होते रहे। क्राइम इंस्पेक्टर राम नारायण सिंह ने बताया कि जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की गई है। परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।