Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsDPRO Issues Notice to Village Development Officer for Neglecting Cleanliness in Gram Panchayats
सचिव के डीपीआरओं ने कारण बताओ नोटिस किया जारी
Pilibhit News - डीपीआरओ ने ग्राम विकास अधिकारी रितेश शुक्ला को नोटिस देकर सफाई व्यवस्था में लापरवाही के लिए जवाब तलब किया है। ग्राम पंचायतों में कार्यों के प्रति अनदेखी और फोटो अपलोड न करने पर कार्रवाई की गई है। इस...
Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 20 May 2025 04:52 AM

ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था पर फोटो अपलोड न किये जाने, कायों में लापरवाही बर्तने पर डीपीआरओ ने ग्राम विकास अधिकारी को नोटिस देकर जबाब तलब किया है। ब्लाक कार्यालय पर तैनात ग्राम विकास अधिकारी रितेश शुक्ला ने अपनी ग्राम पंचायतों में सफाई कार्य एवं आदेशाों का अनुपालन न किये जाने के लेकर डीपीआरओ के तेबर तल्ख हो गये। डीपीआरओ रोहित भारती ने ग्राम विकास अधिकारी को नोटिस देकर एक सप्ताह के अंदर जबाब दिये जाने के निर्देश दिये। इस कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है। एडीओ पंचायत कृष्णा देवी ने बताया कि कार्यों में लापरवाही पाये जाने पर नोटिस दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।