उमेश पाल हत्याकांड के आज 2 साल पूरे, कहां है शाइस्ता-आयशा-जैनब और गुड्डू मुस्लिम
- फिल्मी स्टाइल में वारदात को अंजाम देने वाले कुछ आरोपी पकड़े गए, तो कुछ मुठभेड़ में मार गिराए गए। लेकिन 2 साल बाद भी सनसनीखेज हत्याकांड के तीन शूटर समेत 6 आरोपी फरार हैं। हत्याकांड के आरोपी फरार शूटरों में पांच-पांच लाख के इनामी साबिर, अरमान और गुड्डू मुस्लिम शामिल हैं।
Umesh Pal murder case: माफिया अतीक अहमद के खिलाफ मोर्चा लेने वाले उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में लगे सिपाही राघवेंद्र और संदीप निषाद की हत्या हुए आज दो साल हो गए। 24 फरवरी 2023 की शाम ताबड़तोड़ बम और गोलियों की बौछार कर तीनों की सरेआम निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई थी। सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर लोगों के होश उड़ गए थे। फिल्मी स्टाइल में वारदात को अंजाम देने वाले कुछ आरोपी पकड़े गए, तो कुछ मुठभेड़ में मार गिराए गए। लेकिन दो साल बाद भी सनसनीखेज हत्याकांड के तीन शूटर समेत छह आरोपी फरार हैं। हत्याकांड के आरोपी फरार शूटरों में पांच-पांच लाख के इनामी साबिर, अरमान और गुड्डू मुस्लिम शामिल हैं। इनके अलावा साजिश की आरोपी अतीक अहमद की पत्नी 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन के अलावा बहन आयशा नूरी और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा पर भी इनाम घोषित है।
फरार आरोपियों में गुड्डू मुस्लिम ने ही बम से सिपाही की हत्या की थी। वहीं कार में बैठे दूसरे सिपाही को राइफल से साबिर ने गोली मारी थी। अरमान ने सिपाही और उमेश पाल पर गोलियां चलाई थीं। पिछले दो साल से फरार आरोपियों का अब तक सुराग नहीं मिल सका। इन सभी छह आरोपियों में पांच खिलाफ पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की है।
इनको भेजा गया जेल
पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के बहनोई अखलाक, अधिवक्ता खान सौलत हनीफ, अधिवक्ता विजय मिश्रा, मुस्लिम छात्रावास में रहने वाले सदाकत, अतीक के गुर्गे नियाज अहमद, मो. सजर, अरशद कटरा उर्फ अरशद खान, कैश अहमद व राकेश कमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
आज पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा
उमेश पाल हत्याकांड की दूसरी पुण्यतिथि पर सोमवार को सुलेमसराय स्थित गेस्ट हाउस में सुबह दस बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा। अधिवक्ता उमेश पाल सहित उनके दोनों गनर संदीप निषाद और राघवेंद्र सिंह को भी श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने बताया कि इस दौरान केंद्रीय मंत्री, प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य लोग शामिल होंगे।
अतीक की हत्या, बेटा एनकाउंटर में ढेर
24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद धूमनगंज पुलिस ने शूटरों के कार चालक अरबाज को 27 फरवरी को नेहरू पार्क के पास मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। अरबाज ही अतीक के बेटे असद को कार से लेकर उमेश पाल की हत्या करने गया था। इसके बाद छह मार्च 2023 को कौंधियारा पुलिस ने उमेश पाल पर पहली गोली चलाने वाले विजय चौधरी को मुठभेड़ में मार गिराया। वहीं 13 अप्रैल को एसटीएफ की झांसी में अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम से मुठभेड़ हुई। दोनों झांसी में मारे गए। असद से हुई मुठभेड़ के दो दिन बाद 15 अप्रैल को अतीक अहमद और अशरफ की कॉल्विन अस्पताल परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। धूमनगंज पुलिस दोनों भाइयों को स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए कॉल्विन अस्पताल ले गई थी, जहां मीडियाकर्मी बनकर पहुंचे सनी सिंह, लवलेश तिवारी व अरुण मौर्या ने गोलियों से छलनी कर दिया था।