Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़where did shaista zainab and ayesha noori hide search for wanted women of atiq family intensified

कहां छिप गईं शाइस्‍ता, जैनब और आयशा नूरी, अतीक परिवार की वांटेड महिलाओं की तलाश हुई तेज 

प्रयागराज में उमेश पाल की हत्‍या के एक साल बाद भी पुलिस अतीक परिवार की वांटेड महिलाओं का सुराग नहीं लगा पाई है। शाइस्‍ता परवीन, जैनब फातिमा और आयशा नूरी की तलाश में अब तेजी लाई जा रही है।

Ajay Singh वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजWed, 3 April 2024 11:04 AM
share Share
Follow Us on

Mafia Atiq Ahmed Family:  माफिया अतीक अहमद के परिवार की तीनों महिलाएं अब इनामी हो गई हैं। उमेश पाल हत्याकांड हुए एक साल से भी अधिक समय बीत चुका है। इस मामले में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन नामजद है लेकिन प्रयागराज पुलिस उसके बारे में सुराग तक नहीं लगा सकी। अंतत शाइस्ता पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित करना पड़ा। इसके बाद अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और अतीक की बहन आयशा नूरी को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया लेकिन प्रयागराज कमिश्नरेट की पुलिस इन्हें पकड़ने में भी नाकाम रही। जिसके बाद अब पुलिस को जैनब फातिमा और आयशा नूरी पर भी 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित करना पड़ा। उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने छह आरोपियों को वांछित किया है। इनमें पांच-पांच लाख के इनामी तीन शूटर एक साल से अधिक समय से फरार हैं।

उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी को बम से उड़ाने वाला गुड्डू मुस्लिम, बिहार का अरमान और मरियाडीह के साबिर को पुलिस नहीं पकड़ पा रही है। इनके अलावा अतीक अहमद के परिवार की तीनों फरार महिलाओं पर इनाम घोषित हो गया है। अतीक की पत्नी शाइस्ता पर पहले से 50 हजार का इनाम था। अब बहन आयशा नूरी और अशरफ की पत्नी जैनब पर भी इनाम घोषित किया गया है।

इन सभी छह आरोपियों में पांच के खिलाफ पुलिस कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई कर चुकी है। हालांकि अभी तक अतीक की पत्नी शाइस्ता के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई नहीं हुई है। शाइस्ता के दोनों मकानों को पीडीए जमींदोज कर चुकी है। कुछ दिन पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि शाइस्ता ने चकिया और जैनब ने हटिया में शरण ली है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें