Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Two youths tied their aunt to tree and dragged away their niece gangraped her in sugarcane field video goes viral

चाची को पेड़ में बांधकर भतीजी को खींच ले गए दो युवक, गन्ने के खेत में किया गैंगरेप, वीडियो वायरल

  • यूपी के बरेली से एक लड़की के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। चाची के साथ जंगल में घास काट रही भतीजी को दो युवकों ने पकड़ लिया। चाची को पेड़ से बांधकर युवकों ने भतीजी से रेप किया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, शीशगढ़ (बरेली)Sun, 8 Dec 2024 11:06 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के बरेली से एक लड़की के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। चाची के साथ जंगल में घास काट रही भतीजी को दो युवकों ने पकड़ लिया। चाची को पेड़ से बांधकर युवकों ने भतीजी से रेप किया। आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

शीशगढ़ के गांव की युवती के पिता मजदूरी करने रुड़की हरिद्वार गए थे। मां किसी काम घर से बाहर गई थीं। छह दिसंबर को 21 वर्षीय युवतीÜðÜð दोपहर बाद 2:00 बजे घास काटने अपनी चाची के साथ जंगल में गई। जंगल में गांव के दो युवक उनके पास पहुंचे। आरोप है कि युवकों ने दुपट्टे से चाची के हाथ को पेड़ से बांध दिया। युवती को खींचकर युवक गन्ने के खेत में ले गए और रेप किया, शिकायत पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों के फरार होने पर पीड़िता ने चाची को बंधनमुक्त किया। दोनों सहमी हुई घर पहुंचीं। मां के घर लौटने पर युवती ने घटना की जानकारी दी। आरोपियों ने घटना का वीडियो वायरल कर दिया।

चचेरे भाई ने बताया कि घर से 300 मीटर की दूरी पर खेत में घास काटते समय आरोपियों ने उसको पकड़ लिया। एक के दुष्कर्म करते समय दूसरे ने वीडियो बनाया। वीडियो को उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मां ने भट्ठे पर काम रहे पिता को सूचना दी। पिता शनिवार की शाम घर लौटे। वह युवती को लेकर रविवार को शीशगढ़ थाने पहुंचे और युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि पुलिस मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है।

घटना के बाद फरार हैं आरोपी

आरोपी घटना के बाद से फरार है। एक आरोपी 18 वर्ष का है। वह ट्रक चालक है। जबकि दूसरा 20 वर्ष का है। वह ट्रैक्टर-ट्रॉली चलाता है और दूध का काम करता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें