Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Two brothers riding bike were surrounded councillor along with companions opened fire one was hit chest in sitapur

बाइक सवार दो भाइयों को घेरा, सभासद ने साथियों संग की फायरिंग, एक सीने में लगी

  • सीतापुर नगर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बाइक सवार दो सगे भाइयों को घेरकर उन पर फायरिंग की गई। घटना में छोटे भाई के सीने में गोली लगी है। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, सीतापुर, वरिष्ठ संवाददाताSat, 15 Feb 2025 02:04 PM
share Share
Follow Us on
बाइक सवार दो भाइयों को घेरा, सभासद ने साथियों संग की फायरिंग, एक सीने में लगी

सीतापुर नगर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बाइक सवार दो सगे भाइयों को घेरकर उन पर फायरिंग की गई। घटना में छोटे भाई के सीने में गोली लगी है। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया है। घटना का पुरानी रंजिश के चलते होना बताया जा रहा है। घटना में सभासद नितिन सिंह और अतुल सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

देर रात गोली चलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इलाकाई लोग सड़कों में निकल आए। शहर में गैंगवार होने की सूचना आग की तरह फैल गई। हुए गोलीकांड की जानकारी मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस और रामकोट पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरु की। घटना के बाद घायल को उसके बड़ा भाई लहुलूहान हालत में जिला अस्पताल लेकर आया। पीड़ित के भाई आदर्श मिश्रा उर्फ बाबा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि देर रात वह अपने भाई मुकुल मिश्रा उम्र 18 वर्ष के साथ दुकान बंद करके चुंगी से घर जा रहा था। वह नवीन मण्डी गेट के पास शराब ठेका के करीब अपने घर जाने वाली गली के मोड़ के पास था। तभी दो मोटर साइकिल सवार चार लोगों ने उसको घेर लिया।

इनमें से दो व्यक्ति अतुल सिंह और नितिन सिंह थे। इन लोगों ने हम भाईयों के ऊपर देशी अवैध तमंचा से जान से मारने की नीयत से फायर किया, जिसमें एक गोली मेरे भाई मुकुल मिश्रा के सीने में जा लगी। तुरन्त बिना देरी के अपने भाई को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तुरन्त लखनऊ रेफर कर दिया है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें