यूपी में सड़क के बीचो-बीच मिली ‘सुरंग’, पीडब्ल्यूडी विभाग में मचा हड़कंप, हादसे से पहले पहुंचे अफसर
- लखीमपुर खीरी में उस समय हड़कंप मच गया जब सड़क के बीचो-बीच एक सुरंग मिली। ‘सुरंग’ की खबर पीडब्ल्यूडी विभाग के अफसरों में खलबली पैदा कर दी। अफसरों ने मौके पर जाकर देखा तो दंग रह गए।
यूपी के लखीमपुर खीरी में उस समय हड़कंप मच गया जब सड़क के बीचो-बीच एक सुरंग मिली। सुरंग की खबर पीडब्ल्यूडी विभाग के अफसरों में खलबली पैदा कर दी। अफसरों ने मौके पर जाकर देखा तो दंग रह गए। हालांकि इससे पहले ही सुरंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल लखीमपुर-शारदानगर रोड पर बीचो-बीच एक गहरा गड्ढा मिला है। गड्ढा बिल्कुल सुरंग की तरह दिखाई दे रहा है। सड़क के बीचो-बीच मिले इस गड्ढे में अगर कोई वाहन चालक फंसता तो बड़ा हादसा हो सकता था। इसकी जानकारी जब पीडब्ल्यूडी के अफसरों को लगी तो विभाग में खलबली मच गई। विभाग के जेई कर्मचारियों की टीम के साथ गहरे गड्ढे (सुरंग) मिलने वाली जगह पर पहुंचे। अफसरों ने पेड़ों की डालियां तोड़कर आसपास डलवाईं, जिससे वाहन चालक सतर्क हो जाएं। आनन-फानन में गड्ढा भरकर रोड को सही कर दिया गया। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि जंगली जानवर (साही) ने रोड किनारे से खोदकर रोड पर गड्ढा बना दिया।
लखीमपुर निघासन मार्ग पर इन्दिरा मनोरंजन पार्क के पास सड़क के बीचोबीच सुरंग (गड्ढा) बन जाने के कारण राहगीरों व वाहन चालकों के लिए परेशानी बन गया। सड़क में सुरंग बन जाने से चीनी मिल को रात में गन्ना लेकर जाने वाले ट्रैक्टर ट्राली, ट्रक व निजी यात्री बसो से किसी भी समय हादसा हो सकता है। इसकी जानकारी होते ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने तुरंत काम शुरू कराया। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड एक केके झा ने बताया कि लखीमपुर-निघासन रोड पर इन्दिरा पार्क के आगे रोड पर गड्ढा होने की जानकारी मिलते ही टीम भेजकर दुरुस्त करा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि रोड के दोनो तरफ जंगल होने के कारण जंगल की ओर से किसी जानवर ने खोदकर गड्ढा किया है। मौके पर पहुंचे लोक निर्माण विभाग के जेई रोहित चौधरी ने बताया कि किसी जंगली जानवर ने सड़क के किनारे से खोद कर बीच सड़क में भी गड्ढा बना दिया था। बजड़ी आदि भरकर गड्ढा बंद करा दिया गया है। आवागमन सुचारु रूप से चल रहा है। फिलहाल इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।