Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Tumors will be treated with Gamma Knife in Lohia Hospital purchase of equipment worth Rs 113 crore approved

लोहिया अस्पताल में गामा नाइफ से होगा ट्यूमर का इलाज, 113 करोड़ के उपकरणों की खरीद को मिली मंजूरी

लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में गामा नाइफ मशीन लगेगी। साथ ही आधुनिक रोबोट भी खरीदा जाएगा। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर गुरुवार को हाई लेवल पर्चेज कमेटी की बैठक में इससे जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दी।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, लखनऊ, विशेष संवाददाताThu, 13 Feb 2025 10:23 PM
share Share
Follow Us on
लोहिया अस्पताल में गामा नाइफ से होगा ट्यूमर का इलाज, 113 करोड़ के उपकरणों की खरीद को मिली मंजूरी

लखनऊ के गोमतीनगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में गामा नाइफ मशीन लगेगी। साथ ही आधुनिक रोबोट भी खरीदा जाएगा। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर गुरुवार को हाई लेवल पर्चेज कमेटी की बैठक में इससे जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसमें गामा नाइफ, रोबोट समेत 30 उपकरणों की खरीद शामिल है। बैठक में कुल 113 करोड़ रुपये के उपकरण की खरीद को मंजूरी दी गई।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि गामा नाइफ मशीन लगभग 48 करोड़ रुपये से क्रय की जाएगी। लोहिया संस्थान उत्तर प्रदेश का पहला सरकारी मेडिकल संस्थान है, जिसमें गामा नाइफ की सुविधा होगी। उत्तर भारत में दिल्ली एम्स, चंडीगढ़ पीजीआई, दिल्ली आर्मी हॉस्पिटल में गामा नाइफ की सुविधा है। उन्होंने बताया कि गामा नाइफ से बिना चीरा-टांका दिमाग की कई प्रकार की बीमारियों का इलाज हो सकेगा। इस मशीन से तीन सेंटीमीटर से छोटे ट्यूमर, नसों की बीमारी का इलाज होगा। इसमें गामा किरणों की डोज दी जाती है। इससे खून की नसों को नुकसान नहीं होता है। उन्होंने बताया कि लोहिया संस्थान को उपकरणों की खरीद के लिए 250 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया था। मशीनों की खरीद के लिए बैठक हुई। इसमें 113 करोड़ के उपकरण खरीद की स्वीकृत प्रदान की गई है।

ये भी पढ़ें:अयोध्या में भक्तों का सैलाब, एक दिन में 6 लाख श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन
ये भी पढ़ें:भाजपा विधायक त्रिभुवन राम के बेटे की सिंगापुर में मौत, हार्ट अटैक से गई जान

रोबोटिक सर्जरी की भी मिलेगी सुविधा

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि संस्थान में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा भी शुरू होगी। लगभग 30 करोड़ रुपये से रोबोट खरीदने करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से सुधार हो रहा है। आधुनिक सुविधाओं से संस्थानों को लैस किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जल्दी ही केजीएमयू में भी रोबोटिक सर्जरी शुरू होगी। इसका सीधा फायदा मरीजों को होगा। मरीजों को अब आधुनिक इलाज के लिए प्रदेश के बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें