Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़BJP MLA Tribhuvan Ram son dies of heart attack in Singapore

भाजपा विधायक त्रिभुवन राम के बेटे की सिंगापुर में मौत, हार्ट अटैक से गई जान

वाराणसी के अजगरा विधायक त्रिभुवन राम के बड़े बेटे रौमिल की बुधवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। रौमिल सिंगापुर में एक कंपनी के CEO के पद पर कार्यरत थे और वहीं की नागरिकता ले रखी थी।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 13 Feb 2025 05:34 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा विधायक त्रिभुवन राम के बेटे की सिंगापुर में मौत, हार्ट अटैक से गई जान

यूपी के वाराणसी से अजगरा विधायक त्रिभुवन राम के बड़े बेटे रौमिल का बुधवार को सिंगापुर में हार्ट अटैक से मौत हो गई। रौमिल स्थित एक कंपनी के CEO के पद पर कार्यरत थे और वहीं की नागरिकता ले रखी थी। उनकी मौत की खबर मिलते ही भाजपा विधायक सिंगापुर के लिए रवाना हो गए।

रौमिल सिंगापुर में ही अपनी तीन बेटियों के साथ रहते थे। बुधवार दोपहर उनके सीने में तेज दर्द हुआ। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही परिवार में सदमा की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार, रौमिल की मौत की खबर मिलने पर अजगरा विधायक त्रिभुवन राम गुरुवार की शाम सिंगापुर रवाना के लिए रवाना हो गए।

ट्रेन में यात्री को आया हार्ट अटैक

उधर, आला हजरत एक्सप्रेस मंगलवार की सुबह 6.35 ट्रेन के एक कोच में चीख पुकार मच गई। किसी ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका और पांच लोग एक यात्री को अस्पताल की ओर लेकर भागे। पता चला किसी यात्री को हार्ट अटैक आया था। उसे गांधी उद्यान के पास निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। आरपीएफ ने बताया इंजन से तीसरे कोच में बारादरी के मोहल्ला जगतपुर गोटिया निवासी 45 वर्षीय इलियास और उनके साथ पुराना शहर के सद्दाम अंसारी समेत पांच लोग थे, सभी बरेली से दिल्ली जा रहे थे।

ये भी पढ़ें:प्रेमी संग देखकर बड़ी बहन ने लगाई फटकार, शर्म के मारे छोटी ने खुद को फूंका
ये भी पढ़ें:देवरिया के बाद अब सिद्धार्थनगर में हाफ एनकाउंटर,लूट के आरोपी के पैर में लगी गोली

6.45 बजे यार्ड चौपला क्रासिंग के पास ट्रेन के इंजन से तीसरे कुछ में चीख पुकार मची। किसी ने चेन पुलिंग की। पांच लोग इलियास को उठाकर टैंपो को ओर लेकर भागे। यार्ड में ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ सिपाही ने जानकारी ली तो पता चला यात्री इलियास को हार्ट अटैक आया है और उसे अस्पताल ले जा रहे हैं। सिपाही ने भी ऑटो की व्यवस्था कराकर गंगा चरण हॉस्पिटल भिजवाया। इलियास को आईसीयू में भर्ती किया गया है। हालत गंभीर बताई जा रही है। 24 घंटे डाक्टर ने इंतजार करने को कहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें