Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़tumhare chest par tattoo hai dikhao MMMUT student was digitally arrested and forced to take off her clothes

तुम्हारे चेस्ट पर टैटू है दिखाओ…छात्रा को डिजिटल अरेस्ट कर उतरवाए कपड़े, अब कर रहे ब्लैकमेल

  • एमएमएमयूटी में पढ़ने वाली एक छात्रा को जालसाजों ने डिजिटल अरेस्ट कर लिया। फोन कर पहले लोन न अदा करने पर केस दर्ज होने का हवाला देकर 38 हजार रुपये वसूले। फिर शरीर पर टैटू होने की बात कहकर उसके कपड़े उतरवाकर फोटो ले लिया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाताSun, 13 Oct 2024 07:00 PM
share Share

धोखाधड़ी करने वालों ने लोगों से ठगी करने का नया तरीका निकला है। ठग फर्जी फोन कॉल करके लोगों लोगों को धमकाते हैं। कई बार वीडियो कॉल करके उनकी वीडियो क्लिप बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के गोरखपुर से सामने आया है। यहां एमएमएमयूटी में पढ़ने वाली एक छात्रा को जालसाजों ने डिजिटल अरेस्ट कर लिया। फोन कर पहले लोन न अदा करने पर केस दर्ज होने का हवाला देकर 38 हजार रुपये वसूले। फिर शरीर पर टैटू होने की बात कहकर उसके कपड़े उतरवाकर फोटो ले लिया। जालसाज अब फोटो के जरिए छात्रा को ब्लैकमेल कर रहे हैं। कैंट थाना पुलिस ने शनिवार को छात्रा की तहरीर पर केस दर्ज किया।

छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह नागालैंड के दीमापुर जिले की रहने वाली है। वह एमएमएमयूटी में पढ़ाई कर रही है और सरकारी हॉस्टल में ही रहती है। गत 10 अक्तूबर को 11.30 बजे उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा कि वह एसबीआई से बोल रहा है, आपने एक लाख रुपये का लोन लिया है, जिसे जमा नहीं किया है। इस वजह से आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। छात्रा ने कहा कि उसने कोई लोन नहीं लिया है। इसके थोड़ी देर बाद फिर डिजिटल कॉल कर खुद को हैदराबाद पुलिस से बताया।

वर्दी में दिख रहे शख्स ने बताया कि आप के खिलाफ हैदराबाद के थाने में केस दर्ज किया गया है। मामला सुलझाने के लिए 38 हजार 132 रुपये की मांग की गई। डरी होने की वजह से उसने रुपये भेज दिए। इसके बाद फिर वीडियो कॉल आई और कहा कि तुम्हारे चेस्ट और आई पर टैटू है, दिखाओ। धमकाकर कपड़े उतरवा दिए। इसके बाद उसकी तस्वीर ले ली और उसके बदले एक लाख रुपये और मांगने लगे। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही खुलासा कर कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें