Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Tragic accident in primary school on Children s Day, principal s car crushed five children four referred

बाल दिवस पर प्राथमिक स्कूल में दर्दनाक हादसा, प्रिंसिपल की कार ने पांच बच्चों को कुचला, चार रेफर

बाल दिवस पर झांसी में कोतवाली मऊरानीपुर के जगनपुर बड़ागांव प्राथमिक विद्यालय में बड़ा हादसा हो गया। स्कूल परिसर में ही प्रिंसिपल की कार ने पांच बच्चों को कुचल दिया। इनमें चार की हालत नाजुक है और उन्हें रेफर किया गया है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, मऊरानीपुर (झांसी)Thu, 14 Nov 2024 08:57 PM
share Share
Follow Us on

बाल दिवस पर झांसी में कोतवाली मऊरानीपुर के जगनपुर बड़ागांव प्राथमिक विद्यालय में बड़ा हादसा हो गया। स्कूल परिसर में ही प्रिंसिपल की कार ने पांच बच्चों को कुचल दिया। इनमें चार की हालत नाजुक है और उन्हें रेफर किया गया है। बताया जाता है कि प्रिंसिपल कार को छाया में पार्क कर रहे थे। उसी वक्त कार बेकाबू हो गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह आगे चबूतरे से टकराई तो उसके एय़रबैग खुल गए। खून से लथपथ बच्चों को देख स्कूल में अफरातफरी मच गई।

बड़ागांव प्राथमिक विद्यालय में बड़ागांव, जगनपुरा और आसपास क्षेत्र के बच्चे पढ़ते हैं। गुरुवार को कक्षा एक से चार तक के कुछ छात्र मैदान में बैठकर पढ़ाई कर रहे थे, जबकि कुछ छात्र स्कूल में लगे बाल मेले में व्यस्त थे। इस बीच विद्यालय के हेड मास्टर रघुवीर पिपरैया ने छाया में खड़ी करने के लिए कार स्टार्ट की, अचानक एक्सीलेटर पर पैर पड़ने से कार तेजी से भागी और पांच बच्चों को रौंदते हुए चबूतरे से टकरा गई।

मैदान पढ़ाई कर रहे सुहाना (14) बेटी बलराम, डग्गू (4) बेटा शैलेंद्र, मंशाराम (11) पुत्र रवींद्र पाल, अभिलाषा (8) बेटी श्रीराम और प्रियंका (9) बेटी सीताराम कार के नीचे आ गए। बाकी बच्चे चिल्लाते हुए वहां से भागे। शोर सुनकर शिक्षक और आसपास रहने वाले लोग मदद को दौड़े। एंबुलेंस से घायल बच्चों को मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

चार बच्चों को नाजुक हालत में डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज, झांसी भेज दिया। जानकारी पर थाना प्रभारी शिव कुमार राठौर घटना स्थल पहुंच गए और कार कब्जे में ले ली। उन्होंने बताया ब्रेक के बजाय एक्सीलेटर पर पैर पड़ने से कार बेकाबू हुई, आगे टकराने से उसके दोनों एयरबैग खुल गए। एसडीएम गोपेश तिवारी ने बताया कि बीएसए व पुलिस को गंभीरता से मामले लेकर जांच को कहा गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें