Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़aunt and nephew committed suicide by consuming sulphas dead bodies found in a room

प्रेम प्रसंग के चलते चाची-भतीजे ने सल्फास खाकर दी जान, बंद कमरे में मिला दोनों का शव, मचा हड़कंप

  • बस्ती में सोमवार को चाची-भतीजे का शव बंद कमरे में मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। जानकारी के मुताबिक अवैध संबंधों के चलते चाची भजीते ने सल्फास खाकर जान दी।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 7 Oct 2024 04:24 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में सोमवार को चाची और भतीजे का शव बन्द कमरे मिलने से सनसनी फैल गयी है। सूचना मिलने पर पुलिस फॉरेसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। बताया जा रहा है कि चाची और भतीजे के बीच अवैध संबंध थे जिस कारण दोनों ने आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये घटना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के कड़र गांव का है। जहां सोमवार को 28 साल की बेबी और 22 साल का उसका भतीजा रामस्वरूप एक ही कमरे में मृत पाए गए। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम के अलावा कई अन्य टीमें जांच-पड़ताल कर रही है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि कड़रखास में मिली कि चाची भतीजे ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। दोनों मृत अवस्था में एक ही कमरे में मिले। बताया गया कि बीती रात दोनों ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा। साक्ष्य के आधार पर जो तथ्य प्रकाश में आयेंगे उसके आधार पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।

गोंडा में पत्नी से अवैध संबंध में युवक का गला रेता

गोंडा के इटियाथोक कोतवाली के गांधी चबूतरा गांव के बाग में शुक्रवार रात युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले मृत के साढ़ू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर आलाकत्ल चाकू व खून से सने कपड़े भी बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने पत्नी से साढ़ू के अवैध संबंध होने के शक में ही चाकू से गला रेतकर हत्या किए जाने की बात कुबूल की है।

ये भी पढ़ें:पड़ोसी युवक ने बच्ची को बनाया हवस का शिकार, रेप के बाद झाड़ियों में फेंका

गांधी चबूतरा निवासी लालजी शिल्पकार के घर शुक्रवार की शाम उसका छोटा साढ़ू बलरामपुर देहात कोतवाली के रामपुर खगईजोत निवासी कनीवा शिल्पकार मिलने आया था। रात करीब आठ बजे दोनों घरों से कुछ दूरी पर स्थित एक बाग में जाकर शराब पीने लगे। उसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि छोटे साढ़ू कनीवा शिल्पकार ने बड़े साढ़ू लालजी शिल्पकार का किसी धारदार हथियार से गला रेत कर मौके से फरार हो गया। घायलावस्था में लालजी शिल्पकार किसी तरह से अपने घर पहुंचा। परिवार के लोग लालजी को खून से लथपथ देख इलाज के लिए जिला अस्पताल बलरामपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के बेटे अरुण की तहरीर पर आरोपी कनीवा शिल्पकार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें