Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Three thousand rupees for converting Muslim to sanatani convert religion Wasim Rizvi announced in Mahakumbh

मुसलमान से सनातनी बनने पर 3000 महीना, खुद हिंदू बन गए वसीम रिजवी ने महाकुंभ में किया ऐलान

वसीम रिजवी से जितेंद्र नारायण त्यागी बने शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष ने मुसलमानों से सनातन धर्म अपनाने खुली अपील की है। कहा कि जो भी मुसलमान घर वापसी करेगा, उसे हर महीने तीन हजार रुपए मिलेंगे।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
मुसलमान से सनातनी बनने पर 3000 महीना, खुद हिंदू बन गए वसीम रिजवी ने महाकुंभ में किया ऐलान

धर्म परिवर्तन कर वसीम रिजवी से जितेंद्र नारायण त्यागी बने पूर्व शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने अब मुसलमानों से घर वापसी करने की खुली अपील कर दी है। यही नहीं, उन्होंने धर्म परिवर्तन करने वाले मुसलमानों को हर महीने तीन हजार रुपए देने का ऐलान भी किया है। उन्होंने मंगलवार को महाकुंभ पहुंचकर संगम स्नान भी किया। उन्होंने कहा कि इस्लाम से सनातन धर्म अपनाने वालों को तीन हजार रुपए महीना देने के साथ ही उन्हें कारोबार दिलाने में भी मदद की जाएगी।

जितेंद्र नारायण त्यागी ने कहा कि आज संगम स्नान कर बड़ी खुशी महसूस हो रही है। मैं इस पवित्र भूमि से पूरे देश के मुसलमानों से अनुरोध करता हूं कि वे सनातन धर्म में घर वापसी के संदर्भ में विचार करें। कहा कि मैं अपने मित्रों के माध्यम से एक ऐसा संगठन तैयार कर रहा हूं जो हमारे संगठन के माध्यम से जो मुस्लिम परिवार सनातन धर्म में घर वापसी करेगा, उसे तीन हजार रुपए हर महीने देंगे। ये तीन हजार रुपए तब तक देंगे, जब तक वे पूरी तरह से सनातन धर्म में सेटल्ड न हो जाएं। जो लोग कारोबार करना चाहेंगे, उन्हें कारोबार में मदद करेंगे।

ये भी पढ़ें:कुख्यात श्रीप्रकाश शुक्ला का खात्मा करने वाले पूर्व IPS अफसर अजय शर्मा नहीं रहे

कहा कि आपको कट्टरपंथी और जेहादी मानसिकता से बाहर निकलना पड़ेगा। अपनी खुशी से सनातन धर्म में घर वापसी कीजिए। सनातन धर्म आपका स्वागत करता है। उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने 3 साल पहले इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया था। धर्म बदलने के बाद उन्होंने अपना नाम भी वसीम रिजवी से जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी रख लिया था। जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर नरसिंहानंद गिरि ने उन्हें सनातन धर्म ग्रहण कराया था और नया नाम दिया था।

उन्होंने तब सनातन धर्म अपनाते हुए कहा था कि यह दुनिया का सबसे पुराना धर्म है। वसीम रिजवी के सनातन धर्म ग्रहण करने के बाद उनका शुद्धिकरण किया गया था। हवन-यज्ञ भी किया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें