Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Thieves dressed as police held a couple hostage looted them and also stole sheep and goats

पुलिस की वर्दी में आए चोर, दंपति को बंधक बनाकर की लूटपाट, जाते-जाते भेड़ व बकरी भी ले गए

  • हाथर में खाकी वर्दीधारी बदमाशों ने भेड़ व बकरी चोरी की घटना को अंजाम दिया। सो रहे दंपति को बंधक बनाकर वर्दीधारी बदमाशों ने लूट पाट की फिर जाते-जाते भेड़ व बकरी लोडर में डालकर ले गए।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, हाथरसSun, 15 Dec 2024 10:23 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के हाथरस एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां कोतवाली जंक्शन क्षेत्र के गांव टिकारी में खाकी वर्दीधारी बदमाशों ने भेड़ व बकरी चोरी की घटना को अंजाम दिया। घेर पर सो रहे दंपति को बंधक बनाकर वर्दीधारी बदमाश भेड़ व बकरी मैक्स में डालकर ले गए। यहां पर बदमाश दंपति के साथ मारपीट कर महिला के आभूषण भी लूट कर ले गए। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव टिकारी निवासी नरेंद्र उर्फ तोताराम खाना खाकर अपने पशुओं के घेर पर सोने के लिए आ गए। उनके साथ उनकी पत्नी भी घेर पर ही थी। घेर से घर की दूरी करीब 200 मीटर है। शनिवार रात करीब 11.30 बजे पुलिस की वर्दी में दो लोग आए और चंद्रपाल का घर पूछने लगे। इस बात की जानकारी लेकर दोनों लौट गए। इसके बाद खाकी वर्दीधारी घेर में घुस आए और नरेंद्र की पत्नी प्रेमवती के सिर पर डंडा दे मारा। बदमाशों ने पति के ऊपर तमंचा तान कर पत्नी के कान के कुंडल और सोने की चेन को उतरवा लिया। दोनों को तंमचे के बल पर बंधक बना लिया।

ये भी पढ़ें:बरेली में अपहरण के बाद लेखपाल की हत्या, 18 दिन बाद नाले में मिला सड़ा गला शव

करीब दस बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया, जिनमें आठ नकाबपोश बताए गए हैं। घेर के सहारे बदमाशों ने अपनी लोडर मैक्स को लगाया और उसमें 12 भेड़ व तीन बकरियों को लादकर ले गए। घटना की सूचना के बाद इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी ली। तहरीर के आधार पर पुलिस अब बदमाशों की तलाश में जुटी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें