Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़These teachers will be deployed in UP 16 months after selection, instructions from the government

यूपी में चयन के 16 महीने बाद इन शिक्षकों की होगी तैनाती, शासन के निर्देश

यूपी में चयन के 16 महीने बाद 416 सहायक अध्यापकों और लगभग 22 प्रवक्ताओं की तैनाती का रास्ता साफ हो गया है। शासन के विशेष सचिव मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पदस्थापन के संबंध में निर्देश भेजे हैं।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 06:24 AM
share Share
Follow Us on

राजकीय विद्यालयों में चयन के 16 महीने बाद 416 सहायक अध्यापकों और लगभग 22 प्रवक्ताओं की तैनाती का रास्ता साफ हो गया है। शासन के विशेष सचिव उमेश चन्द्र ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव को मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पदस्थापन के संबंध में निर्देश भेजे हैं। इस नियुक्ति प्रक्रिया के लिए शिक्षा निदेशालय स्तर पर अपर शिक्षा निदेशक राजकीय की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। यह समिति चयनित शिक्षकों के अभिलेखों का सात दिन में परीक्षण कर पदस्थापन की कार्यवाही संपादित करेगी। ऑनलाइन विकल्प लेने के संबंध में जल्द गाइड लाइन जारी होगी।

राजकीय विद्यालयों में एलटी (सहायक अध्यापक) भर्ती परीक्षा 2018 में अवशेष श्रेष्ठता सूची से आठ विषयों के चयनित 416 अभ्यर्थियों का परिणाम उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 28 जून 2023 को घोषित किया था। आयोग परिसर में 17 से 25 जुलाई तक चयनित अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन कराया गया और उसके बाद सितंबर अंत तक सभी अभ्यर्थियों की फाइल माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेजी गई थी। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से इन चयनित शिक्षकों की ऑनलाइन तैनाती का प्रस्ताव शासन को भेजा गया, लेकिन आज तक मंजूरी नहीं मिल सकी थी।

जहां शिक्षक कम, वहां करेंगे पदस्थापन

इन शिक्षकों की तैनाती सबसे पहले उन स्कूलों में होगी जहां शिक्षकों की कमी है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के आंकड़ों को देखें तो 88 विद्यालय ऐसे हैं जहां एक भी शिक्षक नहीं है और दूसरे स्कूलों से शिक्षकों को संबद्ध करके कक्षाएं चलवाई जा रही हैं। 222 राजकीय विद्यालयों में एक और 313 में दो शिक्षक कार्यरत हैं। इनके अलावा ऐसे विद्यालयों का भी विकल्प दिया जाएगा जहां शैक्षिक सत्र 2024-25 में शिक्षक स्थानान्तरित हुए हैं, लेकिन न्यूनतम तीन या उससे कम शिक्षक होने के कारण कार्यमुक्त नहीं हो पाए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें