यूपी के इन अफसरों और कर्मचारियों को इस काम के लिए मिलेंगे 14 हजार, सरकार ने तय की धनराशि
- सचिवालय में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को चश्मा बनवाने के लिए अब 14 हजार रुपये तक मिल सकेंगी। जी हां, राज्य सरकार ने पहली बार ऐसा प्रावधान किया है।
सचिवालय में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को चश्मा बनवाने के लिए अब 14 हजार रुपये तक मिल सकेंगी। जी हां, राज्य सरकार ने पहली बार ऐसा प्रावधान किया है। इसके तहत शासन ने सचिवालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को चश्मा बनवाने पर होने वाले खर्च की प्रतिपूर्ति की धनराशि पहली बार तय की है। चश्मा प्रतिपूर्ति के मद में कार्मिकों को अधिकतम 14 हजार रुपये अथवा बिल की धनराशि में जो कम होगा दी जाएगी।
इस संबंध में सचिवालय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव के. रविंद्र नायक ने आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश से सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव को अवगत कराया गया है। गौरतलब है कि चश्मा प्रतिपूर्ति तीन साल में एक बार अधिकारी व कर्मचारी ले सकते हैं। चिकित्सा परिचर्या नियमावली में चश्मा प्रतिपूर्ति को लेकर कोई दर निर्धारित नहीं थी।
सचिवालय डिस्पेंसरी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने शासन को पत्र लिखा था कि चश्मे की प्रतिपूर्ति के लिए कोई शासकीय दर निर्धारित नहीं की गई है। चश्में के बिल, बाउचर सामान्य दशा से अधिक मूल्य के रहते हैं। दर निर्धारित नहीं होने से परीक्षण में असुविधा होती है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने शासकीय दर निर्धारित करने का अनुरोध किया था।
यह मामला चिकित्सा विभाग को भेजा गया जहां से जवाब आया कि चिकित्सा प्रतिपूर्ति संबंधी शासनादेशों में चश्में की दरें निर्धारित नहीं की गई हैं, फिर भी दरें अप्रत्याशित नहीं होनी चाहिए। परीक्षण के बाद चश्मे की मद में भुगतान के लिए संस्तुत धनराशि अथवा 14 हजार रुपये में जो कम हो की प्रतिपूर्ति मंजूर किए जाने का निर्णय लिया गया है।