Hindustan Special: इन घोड़ों ने पुलिस को दिलाए 4 गोल्ड, SSP ने खुश होकर दिया 25 हजार का इनाम
- घुड़सवार दल में शामिल फैंटम, राजा, रैंबो और बादल ने इस बार बरेली पुलिस की शान बढ़ाई है। इन चारों घोड़ों ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी में आयोजित घुड़सवारी प्रतियोगिता में चार गोल्ड मेडल सहित 11 मेडल जीते हैं।
घुड़सवार दल में शामिल फैंटम, राजा, रैंबो और बादल ने इस बार बरेली पुलिस की शान बढ़ाई है। इन चारों घोड़ों ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी में आयोजित घुड़सवारी प्रतियोगिता में चार गोल्ड मेडल सहित 11 मेडल जीते हैं। इससे खुश होकर बरेली एसएसपी ने टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार भी दिया। 24 से 27 अक्तूबर तक मुरादाबाद की डॉ. भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी में घुड़सवारी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों की घुड़सवार पुलिस ने प्रतिभाग किया था।
बरेली की टीम कैप्टन हिमांशु कुमार के नेतृत्व में अपने घोड़े फैंटम, राजा, रैंबो और बादल के साथ इस प्रतियोगिता में शामिल हुई। टीम ने इंडियन फाइल व टेंट पेगिंग प्रतियोगिता में चार गोल्ड मेडल हासिल किये। इन्हें दौड़ाने वाली टीम में हिमांशु कुमार, तरुण सांगवान, मो. नाजिर और रविंद्र कुमार शामिल थे। प्रतियोगिता में टीम को छह रजत और एक कांस्य पदक भी हासिल हुआ।
ये भी पढ़ें : यूपी के इस घोड़ी की कीमत है एक करोड़, कारनामे देख आप रह जाएंगे दंग
एसएसपी ने दिया 25 हजार का इनाम
घुड़सवार प्रतियोगिता में बरेली पुलिस का नाम रोशन करने पर एसएसपी अनुराग आर्य ने टीम को अपने ऑफिस बुलाकर सम्मानित किया। उन्होंने विजेता टीम को 25 हजार रुपये के नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।
पुलिस लाइन में रहता है घुड़सवार दल
घुड़सवार दल पुलिस लाइन में स्थापित किया गया है। टीम और इनके घोड़ों के लिए एक ही परिसर में रहने की व्यवस्था की गई है। शहर में नियमित गश्त के साथ ही यह टीम इस तरह की प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग करती है।