Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़There will be no entry for those without helmets and seat belts in UP government offices, monitoring will be done

सरकारी दफ्तरों में बिना हेल्टमेट-सीट बेल्ट वालों एट्री नहीं, होगी निगरानी, अधिकारियों का फैसला

  • यूपी के सरकारी ऑफिसों में अब बिना सीट बेल्ट व हेल्मेट के दफ्तर में एंट्री नहीं पाएंगे। कार्यालय के गेट पर उनकी निगरानी की जाएगी। विभागध्यक्ष खुद निगरानी कराएंगे।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 09:29 AM
share Share
Follow Us on

सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारी व अधिकारी अब बिना सीट बेल्ट व हेल्मेट के दफ्तर में प्रवेश नहीं पाएंगे। कार्यालय के गेट पर उनकी निगरानी की जाएगी। विभागध्यक्ष खुद निगरानी कराएंगे। बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन चालकों को डीजल पेट्रोल भी नहीं मिलेगा। मंगलवार को सीडीओ अजय जैन की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह महत्पूर्ण फैसला लिया गया। इस सम्बंध में सभी विभागों के विगाध्यक्षों को निर्देशित किया जा रहा है।

सीडीओ अजय जैन ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर मंगलवार को महत्वपूर्ण बैठक की गयी। इसमें तमाम मुद्दों पर बात हुई। तय किया गया कि पहले सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को हेल्मेट व सीट बेल्ट लगाने के लिए कदम उठाया जाएगा। इसके लिए सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है। सभी इसका अनुपालन कराएंगे। बैठक में यह भी तय हुआ कि राजधानी में बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन चालकों को पेट्रोल डीजल नहीं दिया जाएगा। नो हेल्मेट नो फ्यूल के सिद्धांत पर काम होगा। पेट्रोल पम्प संचालकों को इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं। इसका अनुपालन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी जिला पूर्ति अधिकारी को दी गयी है।

नए सिरे से चिन्हित होंगे ब्लैक स्पाट, तैयारी होगी नयी सूची

सभी जिम्मेदार विभाग मिलकर लखनऊ में फिर सड़कों के ब्लैक स्पाट चिन्हित करेंगे। सभी विभागों के चिन्हित ब्लैक स्पाट्स की संयुक्त सूची तैयार करनी होगी। सूची पर सभी विभागों संयुक्त हस्ताक्षर होंगे। इसे जिलाधिकारी व सीडीओ को भेजा जाएगा। फिर इन ब्लैक स्पाट को खत्म कराने का काम होगा।

ये भी पढ़ें:चार लाख से ज्यादा शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, यूपी सरकार ने खत्म कर दी ये शर्त
ये भी पढ़ें:योगी सरकार की ग्रामीणों को बड़ी सौगात, आमजन पर बोझ न पड़े करेगी ये काम

सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारी व अधिकारी अब बिना सीट बेल्ट व हेल्मेट के दफ्तर में प्रवेश नहीं पाएंगे। कार्यालय के गेट पर उनकी निगरानी की जाएगी। विभागध्यक्ष खुद निगरानी कराएंगे। बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन चालकों को डीजल पेट्रोल भी नहीं मिलेगा। मंगलवार को सीडीओ अजय जैन की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह महत्पूर्ण फैसला लिया गया। इस सम्बंध में सभी विभागों के विगाध्यक्षों को निर्देशित किया जा रहा है।

सीडीओ अजय जैन ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर मंगलवार को महत्वपूर्ण बैठक की गयी। इसमें तमाम मुद्दों पर बात हुई। तय किया गया कि पहले सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को हेल्मेट व सीट बेल्ट लगाने के लिए कदम उठाया जाएगा। इसके लिए सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है। सभी इसका अनुपालन कराएंगे। बैठक में यह भी तय हुआ कि राजधानी में बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन चालकों को पेट्रोल डीजल नहीं दिया जाएगा। नो हेल्मेट नो फ्यूल के सिद्धांत पर काम होगा। पेट्रोल पम्प संचालकों को इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं। इसका अनुपालन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी जिला पूर्ति अधिकारी को दी गयी है।

नए सिरे से चिन्हित होंगे ब्लैक स्पाट, तैयारी होगी नयी सूची

सभी जिम्मेदार विभाग मिलकर लखनऊ में फिर सड़कों के ब्लैक स्पाट चिन्हित करेंगे। सभी विभागों के चिन्हित ब्लैक स्पाट्स की संयुक्त सूची तैयार करनी होगी। सूची पर सभी विभागों संयुक्त हस्ताक्षर होंगे। इसे जिलाधिकारी व सीडीओ को भेजा जाएगा। फिर इन ब्लैक स्पाट को खत्म कराने का काम होगा।

|#+|

स्कूली वाहन चालकों का होगा चरित्र व डीएल सत्यापन

स्कूली वाहन चालकों का चरित्र व डीएल सत्यापन कराया जाएगा। बैठक में इस पर भी फैसला लिया गया। विद्यालय में संचालित समस्त स्कूली वाहन चालकों का चरित्र व डीएल सत्यापन खुद स्कूलों के प्रबंधकों को कराना होगा। इस सम्बंध में स्कूल प्रबंधकों को निर्देश दिया गया है। समस्त स्कूली वाहनों का मानक के अनुरूप ही संचालन होगा। इसके निरीक्षण की जिम्मेदारी उच्च शिक्षा, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी गयी है। परिवहन विभाग के अधिकारियों को स्कूलों के खुलने व बंद होने के समय स्कूली वाहनों की चेकिंग करनी होगी। निर्धारित चेक लिस्ट के अनुसार ही वाहनों की जांच होगी। मानक के विपरीत चलने वाले स्कूली वाहनों के विरूद्ध चालान व बंदी की कार्यवाही की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें