Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़There will be holiday schools and colleges up to class 12 Meerut Shamli Bulandshahr and Hapur on 19 September

यूपी के चार और जिलों में कल 12वीं तक के स्कूल-कॉलेजों में रहेगी छुट्टी, डीएम ने जारी किया आदेश

  • मध्य यूपी और ब्रज क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। जिसके चलते डीएम ने 19 सितंबर को नौ जिलों में 12वीं तके स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, मेरठWed, 18 Sep 2024 11:34 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के कई जिलों में हो रही लगातार बारिश के चलते बुधवार देर रात जिला प्रशासन ने चार और जिलों में कक्षा-नर्सरी से 12 वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में 19 सितंबर को अवकाश घोषित कर दिया है। जिला प्रशासन के आदेश के मुताबिक मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़ और शामली में 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। मेरठ के बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने बताया कि मौसम विभाग की रिपोर्ट के आधार पर डीएम के निर्देश पर कक्षा-नर्सरी से 12 वीं तक के सभी स्कूलों में 19 सितंबर को अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू रहेगा। इसके अलावा परीक्षा यदि है तो वह भी नहीं होगी। परीक्षा के लिए भी स्कूल अगली तिथि तय करें। इससे पहले ब्रज के पांच जिलों में भी 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी की घोषणा हो चुकी है।

बतादें कि चक्रवाती परिस्थितियों के चलते मध्य यूपी और ब्रज मंडल में तेज हवा के साथ लगातार हुई बारिश ने जमकर कहर मचाया। ब्रज मंडल में करीब 16 घंटे बारिश हुई है। बारिश के इस कहर से धान, मिर्च और बाजरा की फसल को भारी नुकसान हुआ है। चार दिन पूर्व लगातार तीन दिन बारिश के बाद मंगलवार को ब्रज एक बार फिर भीषण बारिश की चपेट में आ गया। मंगलवार रात से बुधवार शाम तक 16 घंटे हुई बारिश में आगरा में 92 मिमी से ज्यादा बरसात रिकॉर्ड की गई।

करीब 150 कच्चे-पक्के मकान गिरने की सूचना है। सैकड़ों बिजली के खंभे और पेड़ गिर गए। मैनपुरी में मकान गिरने से दबकर एक वृद्ध की मौत हो गई। इसमें 40 लोग घायल हुए हैं। मौसम विभाग के 19 सितंबर को भी बरसात के अनुमान को देखते हुए डीएम ने आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज में 12वीं तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें