Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़There will be a permanent police guard in Kartikeshwar Mahadev temple Sambhal

संभल में मिले कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर में रहेगी स्थायी पुलिस गार्द, बरामदे में बना कंट्रोल रूम

संभल में 46 साल बाद खुले कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर और प्राचीन कुएं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने स्थायी पुलिस बल की तैनाती कर दी है। शाही जामा मस्जिद की तरह ही मंदिर पर भी 24 घंटे पुलिस बल तैनात रहेगा। साथ ही सीसीटीवी कंट्रोल के साथ पुलिस गार्द तैनात रहेगी।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, संभलWed, 18 Dec 2024 09:57 PM
share Share
Follow Us on

संभल के खग्गुसराय में 46 साल बाद खुले कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर और प्राचीन कुएं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने स्थायी पुलिस बल की तैनाती कर दी है। शाही जामा मस्जिद की तरह ही मंदिर पर भी 24 घंटे पुलिस बल तैनात रहेगा। मंदिर के बगल में बने बरामदे में सीसीटीवी कंट्रोल रूम के साथ पुलिस गार्द तैनात रहेगी। बुधवार को मंदिर पर हुए अतिक्रमण को नहीं हटाया गया। इसके बावजूद भी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

कार्तिकेश्वर मंदिर में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसपी ने स्थायी पुलिस गार्द की तैनाती कर दी है। नखासा थानाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने बताया कि मंदिर के बगल बने बरामदे को पुलिस के अस्थायी कंट्रोल रूम के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। जब तक कंट्रोल रूम के लिए स्थायी कमरा नहीं बन जाता, पुलिस बल यहीं तैनात रहेगा। मंदिर की सुरक्षा और प्रशासनिक दखल के बावजूद अतिक्रमण की समस्या जस की तस बनी हुई है। प्रशासन द्वारा दिए गए आदेश के बाद मकान स्वामी ने महज छज्जे की एक ग्रिल हटाकर खानापूर्ति कर दी। अतिक्रमण हटाने का काम केवल एक दिन कुछ घंटों तक ही चला और फिर ठप पड़ गया। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में इस अधूरी कार्रवाई को लेकर आक्रोश है।

ये भी पढ़ें:संभल के बाद अब अलीगढ़ के मुस्लिम इलाके में मिला मंदिर, अफसरों ने कराई साफ-सफाई

उनका कहना है कि मंदिर की पूरी भूमि अतिक्रमण मुक्त की जानी चाहिए ताकि इसके ऐतिहासिक और धार्मिक स्वरूप को संरक्षित किया जा सके। अतिक्रमण और अव्यवस्था के बावजूद मंदिर में श्रद्धालुओं की आस्था दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। पांचवे दिन भी मंदिर और कुएं में पूजा-अर्चना के लिए लंबी लाइनें लगी रहीं। महिलाओं ने भजन-कीर्तन कर पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। बता दें कि यह प्राचीन मंदिर और कुआं बिजली चोरी अभियान के दौरान मिला था। उसके बाद से यह स्थान श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें