Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़The GST team raided the house of the councillor on charges of defrauding the government of Rs 150 crore

सभासद के घर GST का छापा, 15 लाख नगद और पिस्टल बरामद; सरकार को 150 करोड़ का चूना लगाने का आरोप

बागपत में नगर पालिका परिषद के सभासद ने हरियाणा में 250 से अधिक फर्मों बिल काटकर सरकार को 150 करोड़ काचूना लगा दिया। जीएसटी टीम ने घर पर छापेमारी कर 15 लाख नकद, पिस्टल और फर्म के दस्तावेज बरामद किए।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, बागपतThu, 14 Nov 2024 08:09 PM
share Share

यूपी के बागपत में नगर पालिका परिषद खेकड़ा के सभासद ने हरियाणा में 250 से अधिक फर्मों के फर्जी बिल काटकर सरकार को 150 करोड़ रुपये के जीएसटी का चूना लगा दिया। जीएसटी की टीम ने उसके घर छापा मार कर 15 लाख नगद, पिस्टल और फर्म के दस्तावेज बरामद किए। टीम ने सभासद सहित उसके परिवार को छह लोगों को हिरासत में लेते हुए पुलिस को सौंप दिया।

हरियाणा के गुरुग्राम की जीएसटी की टीम बुधवार रात खेकड़ा पहुंची। यहां उसने कोतवाली पुलिस को साथ लेकर नगर पालिका परिषद के सभासद नजीर मलिक के घर छापा मारा। छापे में उसे सभासद के मकान से 15 लाख रुपए की नगदी, पिस्टल और हरियाणा के गुड़गांव की फर्मों के कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले। उन्हें कब्जे में लेने के बाद टीम ने नजीर मलिक सहित उसके परिवार के छह लोगों को हिरासत में लिया। कोतवाली पर लाकर टीम ने उनसे गहन पूछताछ की।

टीम प्रभारी जीएसटी कमिश्नर देविका ने बताया कि सभासद और उसके परिवार के लोगों ने गुड़गांव में कॉपर की 250 से अधिक फर्जी कंपनी बना रखी है। उन्होने उनके जीएसटी के फर्जी बिल काटे हैं। ये फर्जी बिल करीब 150 करोड़ रुपए के हैं। इन बिलों के पकड़ में आने के बाद सभासद के मकान पर छापा मारा गया।

ये भी पढ़ें:यूपी के इस जिले के 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें क्या है मामला

15 लाख रुपए की नगदी, कंपनी के कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज और पिस्टल मिला। इसके बाद सभासद सहित उसके परिवार के छह लोगों को खेकड़ा कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया। बरामद नगदी, कागजात और पिस्टल भी पुलिस की सुपुर्दगी में दिया गया है। सभासद नजीर मलिक खेकड़ा का बड़ा कबाडी भी है। टीम के अधिकारी कोतवाली में इस बड़े घोटाले के बारे में पूछताछ करने में लगे हुए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें