यूपी के इस जिले के 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दलित महिलाओं की लाठी-डंडों से की थी पिटाई
- सोनभद्र जिले में चार महीने पुराने में कोर्ट के आदेश पर आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दरअसल 12-13 जुलाई की रात वर्दीधारियों ने घर में घुसकर दलित महिलाओं को पीटा था।
यूपी के सोनभद्र में आठ पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। अदालत ने राबर्ट्सगंज क्षेत्र में दलित महिलाओं की पिटाई के आरोप में आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। कोर्ट के इस आदेश के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
ये मामला राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र का है। वादी पक्ष के वकील रोशन लाल यादव ने गुरुवार को बताया कि विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी अधिनियम) आबिद शमीम ने रौप गांव स्थित घसिया बस्ती में चार महीने पहले हुई घटना के संबंध मंगलवार को चुर्क पुलिस चौकी के पूर्व प्रभारी उप निरीक्षक कमल नयन दुबे समेत आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया।
उन्होंने बताया कि घसिया बस्ती की रहने वाली मुनिया नामक महिला ने आरोप लगाया था कि 12-13 जुलाई की रात दो बजे कुछ वर्दीधारी पुलिसकर्मी बस्ती में पहुंचे और उसे घसीटते हुए घर से बाहर लाकर लाठी से पीटने लगे। शिकायत के अनुसार शोर सुनकर और महिलाएं उसे बचाने के लिए आईं तो पुलिस ने जातिसूचक अपशब्द कहते हुए उनकी भी बर्बरतापूर्ण तरीके से पिटाई की।
शिकायत के मुताबिक आरोपी पुलिसकर्मियों ने कई मकानों में घुसकर तोड़फोड़ की, 10 हजार रुपये लूटे और मुठभेड़ में जान से मारने की धमकी भी दी। वादी पक्ष के वकील ने बताया कि मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने रॉबर्ट्सगंज के प्रभारी निरीक्षक को आदेश दिया कि पूर्व चौकी प्रभारी दुबे समेत आठ पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही की जाये।