Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Case filed against eight policemen for beating dalit women in Sonbhadra

यूपी के इस जिले के 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दलित महिलाओं की लाठी-डंडों से की थी पिटाई

  • सोनभद्र जिले में चार महीने पुराने में कोर्ट के आदेश पर आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दरअसल 12-13 जुलाई की रात वर्दीधारियों ने घर में घुसकर दलित महिलाओं को पीटा था।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, भाषा, सोनभद्रThu, 14 Nov 2024 06:17 PM
share Share

यूपी के सोनभद्र में आठ पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। अदालत ने राबर्ट्सगंज क्षेत्र में दलित महिलाओं की पिटाई के आरोप में आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। कोर्ट के इस आदेश के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

ये मामला राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र का है। वादी पक्ष के वकील रोशन लाल यादव ने गुरुवार को बताया कि विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी अधिनियम) आबिद शमीम ने रौप गांव स्थित घसिया बस्ती में चार महीने पहले हुई घटना के संबंध मंगलवार को चुर्क पुलिस चौकी के पूर्व प्रभारी उप निरीक्षक कमल नयन दुबे समेत आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया।

उन्होंने बताया कि घसिया बस्ती की रहने वाली मुनिया नामक महिला ने आरोप लगाया था कि 12-13 जुलाई की रात दो बजे कुछ वर्दीधारी पुलिसकर्मी बस्ती में पहुंचे और उसे घसीटते हुए घर से बाहर लाकर लाठी से पीटने लगे। शिकायत के अनुसार शोर सुनकर और महिलाएं उसे बचाने के लिए आईं तो पुलिस ने जातिसूचक अपशब्द कहते हुए उनकी भी बर्बरतापूर्ण तरीके से पिटाई की।

ये भी पढ़ें:यूपी में डिलीवरी ब्वॉय की गोली मारकर हत्या, सिर में मारी गईं दो गोलियां

शिकायत के मुताबिक आरोपी पुलिसकर्मियों ने कई मकानों में घुसकर तोड़फोड़ की, 10 हजार रुपये लूटे और मुठभेड़ में जान से मारने की धमकी भी दी। वादी पक्ष के वकील ने बताया कि मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने रॉबर्ट्सगंज के प्रभारी निरीक्षक को आदेश दिया कि पूर्व चौकी प्रभारी दुबे समेत आठ पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही की जाये।

अगला लेखऐप पर पढ़ें