Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़The decision in the case related to Azam Khan may come today

आजम खान से जुड़े केस में आज आ सकता है फैसला, जानें पूरा मामला

सपा नेता आजम खान से जुड़े केस में आज फैसला आ सकता है। 27 मामलों की सुनवाई एक साथ कराए जाने के संबंध में एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में दाखिल रिवीजन पर बुधवार को फैसला नहीं आ सका।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 08:35 AM
share Share
Follow Us on

रामपुर में सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान से जुड़े 27 मामलों की सुनवाई एक साथ कराए जाने के संबंध में एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में दाखिल रिवीजन पर बुधवार को फैसला नहीं आ सका, अदालत ने पत्रावली पर निर्णय के लिए 24 दिसंबर की तारीख तय की है। आज फैसला आ सकता है।

मालूम हो कि विशेष मजिस्ट्रेट एमपी-एमएलए कोर्ट के समक्ष किसानों ने मोहम्मद आजम खान आदि के विरुद्ध दायर किये गए 27 मुकदमे जो कि थाना अजीम नगर से संबंधित हैं और विचाराधीन हैं। उनकी सुनवाई एक साथ किए जाने के लिए बचाव पक्ष द्वारा प्रार्थनापत्र दिया गया था, जिसे कोर्ट द्वारा निरस्त कर दिया गया था। इस मामले में अब विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट के समक्ष बचाव पक्ष द्वारा निगरानी याचिका दायर की गई थी, जिसकी सुनवाई में बचाव पक्ष द्वारा विस्तृत रूप से बहस की जा चुकी है। एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि रिवीजन पर बहस पूरी हो चुकी है, सोमवार को पत्रावली निर्णय पर लगी थी, अदालत ने फैसला सुनाए जाने के लिए 24 दिसंबर की तारीख मुकर्रर की है।

ये भी पढ़ें:लखनऊ के बाद गाजीपुर में सुबह-सुबह एनकाउंटर, बैंक लॉकर काटने वाला एक और बदमाश ढेर
ये भी पढ़ें:बैंक के 42 लॉकर काटने वाला बदमाश लखनऊ में एनकाउंटर में ढेर, तीन अभी भी फरार

क्या है मामला

दरअसल, समाजवादी पार्टी आजम खान के खिलाफ तत्कालीन डीएम आन्जनेय कुमार सिंह से शिकायत की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि सपा नेता आजम खान ने किसानों की जमीनों पर जबरन कब्जा किया है। जिसकी डीएम ने जांच कराई। इस दौरान सरकारी जमीन पर भी कब्जे का आरोप लगा। जिस पर राजस्व प्रशासन की ओर से केस दर्ज कराया गया और बाद में एक के बाद एक 26 किसानों ने अजीमनगर थाने में आजम के खिलाफ केस दर्ज कराए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें