लखनऊ के बाद गाजीपुर में सुबह-सुबह एनकाउंटर, बैंक लॉकर काटने वाला एक और बदमाश ढेर
लखनऊ के बाद गाजीपुर में सुबह-सुबह एनकाउंटर किया गया है। इसमें लखनऊ में बैंक के 42 लॉकर काटने वाला एक और बदमाश ढेर किया। बदमाश के कब्जे से 01 अदद पिस्टल 32 बोर, 35500 रुपए बरामद किए गए।
लखनऊ के चिनहट में इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर काटने वाले बदमाशों में शामिल एक और बदमाश सन्नी दयाल गाजीपुर जिले में मंगलवार तड़के पुलिस की मुठभेड़ में मारा गया। इस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इस गिरोह का एक साथी सोविंद पांच घंटे पहले लखनऊ पुलिस के साथ मुठभेड़ में ढेर हुआ था। सोमवार को ही लखनऊ में गिरोह का एक साथी सुबह मुठभेड़ में घायल हुआ था और दो अन्य साथी पकड़े जा चुके थे। अब इस घटना में शामिल तीन और बदमाशों की तलाश की जा रही है।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि मारा गया बदमाश सन्नी दयाल बिहार के मुंगेर, असरगंज का रहने वाला है। लखनऊ पुलिस ने इस बदमाश के गाजीपुर जिले में होने की सूचना मिली थी। इसके बाद ही गाजीपुर जिले के बारा चौकी प्रभारी ने अपनी टीम के साथ बाइक पर जा रहे दो संदिग्ध लोगों को रोकने का प्रयास किया। इस पर दोनों बदमाश पुलिस पर बाइक चढ़ाने की कोशिश करते हुए बिहार सीमा की तरफ भागने लगे। इस दौरान ही बदमाशों ने फायर भी किया जिस पर पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश मारा गया जबकि उसका साथी भाग निकला। मारे गए बदमाश के पास एक पिस्टल, छह खोखे, बैंक लॉकर से चोरी किए जेवर और 35500 रुपये बरामद हुए हैं। एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि गिरोह के अन्य फरार तीन बदमाशों की तलाश में टीमें लगी हुई है। जल्दी ही इन तक पुलिस पहुंच जाएगी।
पांच घंटे पहले लखनऊ में भी एक साथी ढेर
बैंक लॉकर चोरी में शामिल एक बदमाश सोविंद चिनहट में किसान पथ के पास सोमवार रात करीब एक बजे मारा गया था। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह की टीम से इस बदमाश की मुठभेड़ हो गई थी। इससे पहले सोमवार सुबह हुई मुठभेड़ में इस गिरोह का एक बदमाश घायल हुआ था। पकड़े गए बदमाशों में अरविंद कुमार, कैलाश बिंद और बलराम कुमार शामिल थे। इन सबके पास से दो किग्रा. सोना, सवा किग्रा. चांदी और नगदी बरामद हुई थी। इन बदमाशों ने लखनऊ के चिनहट मे मटियारी चौराहे के पास स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा में दीवार काट कर 42 लॉकर काट कर हीरे, सोने-चांदी के जेवर बटोर ले गए थे।