Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़The date for free ration distribution has arrived, wheat and rice will be available from 7 December till this date

फ्री राशन वितरण का आ गई डेट, 7 दिसंबर से इस तरीख तक मिलेगा गेहूं-चावल

फ्री राशन वितरण की डेट आ गई है। इस महीने 7 दिसंबर से शुरू होगा। वितरण का यह सिलसिला 25 दिसंबर तक चलेगा। इस अवधि में ई-पास मशीनें सुबह 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुली रहेंगी।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 11:44 AM
share Share
Follow Us on

फ्री राशन वितरण: अंत्योदय और पात्र गृहस्थी लाभार्थियों में खाद्यान का वितरण 7 दिसंबर से शुरू होगा। वितरण का यह सिलसिला 25 दिसंबर तक चलेगा। इस अवधि में ई-पास मशीनें सुबह 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुली रहेंगी।

जिला पूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रत्येक अन्त्योदय लाभार्थी को उनके कार्ड पर 17 किलोग्राम गेहूं और 18 किलोग्राम चावल कुल 35 किलोग्राम खाद्यान उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा 18 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर 03 किलोग्राम चीनी भी उपलब्ध कराई जाएगी। तीन किलोग्राम चीनी के लिए सिर्फ 54 रुपये ही देने होंगे।

इस तरह प्रत्येक पात्र गृहस्थी लाभार्थी को 5 किलोग्राम खाद्यान्न मिलेगा। यानी प्रति यूनिट 2.30 किलोग्राम गेहूं और 2.70 किलोग्राम चावल निशुल्क उपबल्ध कराया जाएगा। डीएसओ ने बताया कि यदि किसी कार्डधारक को उचित मूल्य की दुकान के वितरण के सम्बन्ध में कोई शिकायत हो तो वह सम्बन्धित उपजिलाधिकारी अथवा अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है। कहा कि शिकायतों पर तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए लाभार्थियों की समस्या का समाधान प्रत्येक स्थिति में सुनिश्चित किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें