Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Terror of wild animals in many districts of UP wolves in Gonda and jackals in Sultanpur attacked people

यूपी के कई जिलों में जंगली जानवरों का आतंक, गोंडा में भेड़िये तो सुल्तानपुर में सियार ने लोगों पर किया हमला

  • यूपी के कई जिलों में भेड़िए समेत अन्य जंगली जानवरों का आतंक कायम है। शुक्रवार रात गोंडा में भेड़िए तो सुल्तानपुर में सियार ने लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तानSat, 14 Sep 2024 08:21 PM
share Share

यूपी के कई जिलों में भेड़िए समेत अन्य जंगली जानवरों का आतंक कायम है। इसी क्रम में गोंडा, सीतापुर और सुल्तानपुर में कई घटनाएं हुईं जिनमें कई लोग घायल हो गए। गोंडा के तरबगंज में ग्राम पंचायत पथार के रंगढार पुरवा मजरे में घर के सामने ही शुक्रवार देर शाम भेड़िए ने एक नौ वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया। भेड़िया बच्चे का सिर दबोच कर घर के पास की झाड़ियों की ओर खींच कर ले जा रहा था।

रंगढार पुरवा निवासी 9 साल का सुंदरम शुक्रवार देर शाम अपने घर के सामने घूम रहा था, इसी बीच घात लगाकर भेड़िए ने हमला बोल दिया और उसे नोंचने लगा। ग्रामीण समीउल्ला सहित कई लोगों ने लाठी से भेड़िए को मारा तब भेड़िया बच्चे को छोड़कर भाग खड़ा हुआ। भेड़िए से सुंदरम के सिर व हाथ में चोटें आईं हैं। आनन फानन में घायल बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने बच्चे का इलाज कर घर भेज दिया। माता लक्ष्मी ने बताया कि वह दरवाजे पर ही खाना बनाने के लिए पानी भर रही थी। तभी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भेड़िए ने हमला बोल दिया। वह चिल्लाते हुए बच्चों की तरफ दौड़ी, वहीं शोर सुनकर समीउल्ला लाठी लेकर दौड़े और भेड़िया पर ताबड़ तोड़ कई लाठी मारी, तब जाकर बच्चों को छोड़कर भागा। वहीं खजूरी टेपरा निवासी रिजवान को भी बच्चे पर हमला करने से 30 मिनट पहले इसी भेड़िया ने काटा था।

वन क्षेत्राधिकारी तरबगंज ज्योतिर्मय शुक्ला ने बताया कि सूचना पर रात में भी वन विभाग की टीम गांव पहुंच गई थी। मौके से जंगली जानवर के पदचिन्ह का फोटो लिया गया है। टीम पदचिन्ह की जांच कर रही है। ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए बताया गया है। टीम किस जानवर ने हमला किया था, इसकी जांच कर रही है।

सीतापुर में भी जंगली जानवर की दहशत

दूसरी ओर सीतापुर के लहरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शेखूपुर स्थित कब्रिस्तान में दफन दो मासूम बच्चों के शवों को किसी जंगली जानवर ने नोच खाया। एक बच्चे का सिर कब्र से बाहर पड़ा हुआ था। लोग कब्रगाह पहुंच गए। वहां देखा दो शवों को जानवरों ने नोचा है। इसी गांव में एक बकरी को भी अपना शिकार बना लिया। दूसरी बकरी को घायल कर दिया। गांव में पग चिन्ह सियार के मिले हैं।

गांव में दो बच्चों की मौत हाल ही में हुई थी। इस घटना से लोगों का दिल दहल गया। वन विभाग की सूचना दी गई । विभाग के कर्मी आए और जानकारी ली। अधिकारियों ने कहा कि पगचिन्ह सियार के मिल रहे हैं लेकिन शवों को बिज्जू ने खाया है। बकरियों पर हमले को लेकर भी अधिकारियों ने सियार के हमले की आशंका व्यक्त की है। उधर शुक्रवार को जिले के कई इलाकों में 10 बकरियों पर सियार ने हमला किया था जिनमें छह को खा गये थे ।

सुलतानपुर में सियार का हमला

इसी तरह सुलतानपुर के मोतिगरपुर में शुक्रवार की रात ब्लॉक क्षेत्र के चार गांवों में महिला सहित चार लोगों को सियार ने काटकर घायल कर दिया है। परिजन इलाज के लिए उन्हें सीएससी ले गए। कुछ को मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। वहीं गोसांईगंज के गूरेगांव में सियार के हमले में दो लोग घायल हुए हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने घेरकर सियार को मार डाला।

शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे छेदुवारी गांव में शकुंतला अपने घर के बाहर नल पर जैसे पैर धोने के लिए पहुंची, सियार ने पीछे से हमला कर दिया। जब तक वह कुछ समझ पाती हाथ पैर में कई जगह काटकर घाव कर दिया। चिल्लाने पर परिवारजन दौड़े। थोड़ी ही देर बाद बगल के गांव गौरा में दीपक यादव को घर के बाहर पीछे से सियार ने पैर में काट लिया। वे वहीं गिर पड़े, चिल्लाए तो लोग दौड़े। दोनों घायलों को ग्रामीण सीएचसी लेकर पहुंचे और इलाज हुआ। 

मीरपुर सरैया गांव के सौरभ सिंह गांव के बाहर डेयरी पर सो रहे थे। रात करीब एक बजे सियार ने हमला बोल दिया और हाथ में काटकर भाग निकला। सौरभ बताते हैं कि रात में ही जाकर जिला अस्पताल में इलाज कराया। शुकुल दुलैचा गांव में अर्जुन प्रजापति को भी रात में ही घर पर ही सियार ने काट लिया। एंबुलेंस से रात में ही इलाज के लिए सीएससी लाया गया। इसी गांव में रामपति के पड़वा को भी रात में सियार ने काटकर घायल कर दिया। वहीं गुरुवार की रात मलवा गांव में रात नौ बजे समसुद्दीन को भी सियार ने घर पर ही काट लिया था। उनका इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें:कुशीनगर में भेड़िए ने 6 लोगों पर किया हमला, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला

गोसाईगंज संवाद के अनुसार गोसाईगंज थाना क्षेत्र के गुरेगांव में धान के खेत में निराई कर रही महिला के ऊपर सियार ने हमला बोल दिया। हल्ला गुहार पर पहुंचे ग्रामीणों ने घेर कर सियार को मार डाला। घायल अवस्था महिला को मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है। गुरेगांव निवासी सुबरना(68) पत्नी खद्दर शनिवार को गांव स्थित खेत मे धान की निराई कर रही थी। दोपहर करीब बारह बजे महिला के ऊपर जंगली सियार ने हमला बोल दिया। जिसके बाद हल्ला गुहार पर पहुंचे ग्रामीणों ने सियार को घेर कर मार डाला। सियार के हमले से महिला का दोनों हाथ घायल हुआ है। जिसको सरकारी एंबुलेंस से मेडिकल कालेज सुलतानपुर ले जाया है। जहां महिला को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें