Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़wolf attacked 6 people in Kushinagar villagers beat them to death

कुशीनगर में आदमखोर भेड़िए ने 6 लोगों पर किया हमला, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला, मुकदमा दर्ज

  • कुशीनगर के जटहा बाजार थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक हिंसक भेड़िए ने हमला कर सास-बहू समेत छह लोगों को घायल कर दिया। ग्रामीणों ने एक भेड़िए को घेर कर मार डाला। हालांकि दो अन्य भाग निकले

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, कुशीनगरTue, 10 Sep 2024 10:30 PM
share Share

यूपी के कुशीनगर के जटहा बाजार थाना क्षेत्र स्थित भैरोगंज बाजार में सोमवार की देर रात एक हिंसक भेड़िए ने हमला कर सास-बहू समेत छह लोगों को घायल कर दिया। ग्रामीणों ने एक भेड़िए को घेर कर मार डाला। हालांकि दो अन्य भाग निकले। वन विभाग की टीम ने भेड़िए का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भेड़िए को मारने वाले ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया गया है।

सोमवार की रात में तकरीबन 9:30 बजे भैरोगंज बाजार में दुकान बंद कर रहे 65 वर्षीय रामजी गुप्ता पर भेड़िए ने हमला कर दिया। हाथ व पैर में काट कर जख्मी कर दिया। दुकानदार के शोर मचाने पर जब तक लोग जुटते भेड़िया हमीदा खातून के घर में घुस गया। बाहर निकलकते समय हमीदा को भी काट लिया। बचाने के लिए उनकी बहू उमतनिशा पहुंचा तो उसे भी काट लिया। सास-बहू का शोर सुनकर भीड़ जुट गई। भाग रहे भेड़िए ने हनीफ शाह, दिलीप कुमार, प्रदीप कुमार को काट कर जख्मी कर दिया। भीड़ ने उसे घेर लिया और पीट-पीटकर मार दिया। दो अन्य भेड़िए वहां से भाग निकले।

घटना की सूचना पाकर पहुंची जटहा पुलिस व वन विभाग की टीम ने दोनों घायल महिलाओं की स्थित गंभीर देख उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। दोनों का इलाज चल रहा है। चार अन्य घायलों ने एक निजी हॉस्पिटल में इलाज कराया। इस सम्बंध में वन दरोग़ा रामध्यान पांडेय ने बताया कि मारा गया जानवार भेड़िया है। इस मामले में अज्ञात लोगों पर विभागीय मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें