Temporary barricades formed at Ram Mandir city Ayodhya surveillance by drones security increased after Operation Sindoor अयोध्या में अस्थाई मोर्चे बनाए गए, ड्रोन से निगहबानी, ऑपरशन सिंदूर के बाद बढ़ी सुरक्षा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsTemporary barricades formed at Ram Mandir city Ayodhya surveillance by drones security increased after Operation Sindoor

अयोध्या में अस्थाई मोर्चे बनाए गए, ड्रोन से निगहबानी, ऑपरशन सिंदूर के बाद बढ़ी सुरक्षा

ऑपरेशन सिंदूर के बाद अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त हो गई है। राम मंदिर पर अस्थाई मोर्चे बना दिए गए हैं। ड्रोन से निगहबानी हो रही है। अयोध्या धाम स्टेशन परिसर में आरपीएफ ने भी अस्थाई मोर्चा बनाया है। चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है और सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे नजर रखी जा रही है।

Yogesh Yadav अयोध्या, संवाददाताWed, 7 May 2025 08:08 PM
share Share
Follow Us on
अयोध्या में अस्थाई मोर्चे बनाए गए, ड्रोन से निगहबानी, ऑपरशन सिंदूर के बाद बढ़ी सुरक्षा

भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के कैम्पों पर तबाह किए जाने के बाद अयोध्या में राममंदिर के कारण सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नगर की सीमाओं सहित अंदर के क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जल, थल और नभ ने सुरक्षा की निगहबानी की जा रही है। खासतौर पर रात के समय आवागमन करने वालों से पूछताछ की जा रही है। अयोध्या धाम जंक्शन परिसर में आरपीएफ ने अस्थाई मोर्चा बनाकर सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात कर दिया है। सरयू नदी में रात के समय जल पुलिस की गतिविधि बढ़ गई है।

रामजन्मभूमि परिसर हाई अलर्ट पर है। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए बुधवार की सुबह ही मॉक ड्रिल किया गया। पूरे परिसर में सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता को परखा गया। रेड जोन के अलावा यलो जोन के प्रमुख स्थल पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बम और डॉग स्क्वाड टीम स्थलों के अगल बगल गहन चेकिंग कर रही हैं। राम जन्मभूमि परिसर से सटे पूरे रामकोट क्षेत्र के दुकानदारों को किसी भी व्यक्ति पर शक होने पर पुलिस को तत्काल सूचित करने को कहा गया है। केंद्र और प्रदेश की खुफिया एजेंसी सहित एसओजी होटल, धर्मशाला और होमस्टे में छापा मार कार्रवाई कर रही हैं।

ये भी पढ़ें:खेतों में छितराए पड़ें हैं पाकिस्तानी पायलट, भाजपा MLA शलभमणि ने शेयर किया VIDEO

आरपीएफ के उप निरीक्षक अरविंद तिवारी ने बताया कि स्टेशन परिसर में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। जिसमें अस्थायी रूप से मोर्चा बनाकर 24 घंटे पुलिसकर्मी की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने बताया इसी के साथ ट्रेनों के आने और जाने पर उसकी भी जांच की जा रही है। हर यात्री पर पुलिस की नजर है। स्टेशन परिसर के अगल-बगल रहने वाले खानाबदोश लोगों को तत्काल स्थल छोड़ देने के निर्देश दिए गए हैं। जल पुलिस इंचार्ज रूबे प्रताप मौर्य सरयू नदी में नावों और दूरबीन के माध्यम से नजर बनाए हुए हैं उनका कहना है रात के समय सरयू में गस्त बढ़ा दी गई है। नदी के किनारे रहने वालों को सतर्क कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:कितने आतंकी मरे, इसकी भी घोषणा होनी चाहिए, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले इमरान मसूद
ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर के बाद यूपी में सतर्कता, DGP ने अफसरों को दिए यह निर्देश

पी-थर्ड ड्रोन तैनात

क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी ने बताया सूचना मिलते ही नगर की सीमाओं को सुरक्षित करने का प्लान तैयार कर लिया गया है। सैकड़ों की संख्या में सीसीटीवी कैमरे सक्रिय हैं। हर आने -जाने वालों पर पुलिस की नजर है। रात के समय अतिरिक्त चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश जारी कर दिया गया है। नगर के अति संवेदनशील मार्ग और स्थल पर पी- थर्ड ड्रोन के माध्यम से चेकिंग की जा रही है। यह अत्यधिक ड्रोन कई घंटे लागातर आसमान में उड़ान भर सकता है। इसी के साथ एंट्री ड्रोन को भी जगह-जगह स्थापित कर दिया गया है।