Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Tej Pratap s nomination entire Yadav family gathered Dimple Shivpal and Ram Gopal also arrived with Akhilesh yadav

तेज प्रताप के नामांकन में जुटा पूरा यादव परिवार, अखिलेश के साथ डिंपल, शिवपाल और रामगोपाल भी पहुंचे

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस्तीफे से खाली हुई मैनपुरी की करहल सीट से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप सिंह यादव ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 Oct 2024 02:54 PM
share Share

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस्तीफे से खाली हुई मैनपुरी की करहल सीट से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप सिंह यादव ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान पूरा यादव परिवार तेज प्रताप के साथ दिखाई दिया। अखिलेश यादव के साथ ही मैनपुरी से सांसद उनकी पत्नी डिंपल, आजमगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव, चाचा शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव भी नामांकन के दौरान मौजूद रहे।

कन्नौज से सांसद चुने जाने के बाद अखिलेश यादव के इस्तीफे के कारण करहल सीट खाली हुई है। यहां 13 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होगी। तेज प्रताप के नामांकन के लिए अखिलेश यादव समेत यादव परिवार के लोग जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे। नामांकन पत्र सौंपे जाने के दौरान अंदर भी अखिलेश यादव तेज प्रताप के साथ रहे।

ये भी पढ़ें:यूपी में विधानसभा उपचुनाव की तारीख घोषित, 13 को वोटिंग, 23 नवंबर को नतीजे

करहल इलाका इटावा जिले में अखिलेश के पैतृक गांव सैफई से महज चार किलोमीटर दूर है। यह निर्वाचन क्षेत्र डिंपल यादव की मैनपुरी लोकसभा सीट का हिस्सा है। करहल सीट 1993 से सपा का गढ़ रही है। वर्ष 2002 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा के सोबरन सिंह यादव ने जीत दर्ज की थी, लेकिन बाद में वह सपा में शामिल हो गए थे।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कांग्रेस से गठबंधन पर स्थिति साफ की। कहा कि बातचीत चल रही है। जल्द ही दोनों दलों के बीच समझौता हो जाएगा। वहीं तेज प्रताप ने कहा कि अभी तक भाजपा को प्रत्याशी ही नहीं मिला है।

वहीं, राम गोपाल यादव ने कहा कि करहल में एक तरफा चुनाव होगा। भाजपा अपनी जमानत बचाने का इंतजाम कर ले। भाजपा के दावे पर कहा कि लोकसभा चुनाव में भी भाजपा 80 में से 80 सीटों का दावा कर रही थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें