Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़teacher used to show obscene videos to children sent messages to employee s daughter apologized

बच्‍चों को अश्‍लील वीडियो दिखाता था शिक्षक, कर्मचारी की बेटी को भेजे मैसेज; फिर मांग ली माफी

  • जिला बेसिक शिक्षाधिकारी की यौन उत्पीड़न रोकथाम समिति ने घटना का स्वत: संज्ञान लिया है। समिति सोमवार को स्कूल पहुंची। आरोपी शिक्षक, पीड़ित परिवार, शिक्षिकाओं सहित पुलिस से कार्रवाई की जानकारी ली। जांच में समिति को चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।

Ajay Singh संवाददाता, आगराTue, 22 April 2025 09:28 AM
share Share
Follow Us on
बच्‍चों को अश्‍लील वीडियो दिखाता था शिक्षक, कर्मचारी की बेटी को भेजे मैसेज; फिर मांग ली माफी

यूपी के आगरा में एक शिक्षक बच्‍चों को अश्‍लील वीडियो दिखाता था। उसने शराब के नशे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की बेटी को मैसेज भेजे थे। लड़की के घरवालों ने थाने में शिकायत की तो शिक्षक ने पैर छूकर माफी मांग ली। इस पर घरवालों ने शिकायत वापस ले ली लेकिन अब यह मामला तूल पकड़ने लगा है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी की यौन उत्पीड़न रोकथाम समिति ने घटना का स्वत: संज्ञान लिया है। सोमवार को समिति स्कूल पहुंची। आरोपी शिक्षक, पीड़ित परिवार, शिक्षिकाओं सहित पुलिस से कार्रवाई की जानकारी ली। जांच में समिति को चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। शिक्षक रिवॉल्वर लेकर स्कूल आता था। बच्चों को अश्लील वीडियो दिखाता था। उसने शराब के नशे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की बेटी को मैसेज भेजे थे। इसकी उसने माफी मांगी है।

कमेटी सदस्य सपना सिंह, कल्पना कुमारी, महेश कांत शर्मा और नरेश पारस स्कूल पहुंचे। यहां उन्होंने आरोपी शिक्षक के लिखित में बयान दर्ज किए। शिक्षक ने बताया कि उसने शराब के नशे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की बेटी को मैसेज भेज दिए थे। गलती हो गई। इसके लिए उसने परिजनों से माफी मांग ली है। भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी। स्कूल में उनके खिलाफ साजिश रची जाती है। इसलिए अपनी सुरक्षा के लिए रिवॉल्वर लेकर आते हैं।

ये भी पढ़ें:शादीशुदा महिला के कमरे में था प्रेमी, घरवाले जागे तो संदूक से अर्धनग्न पकड़ा गया

वहीं, पीड़ित परिजनों ने बताया कि शिक्षक ने अश्लील मैसेज भेजे थे। कानूनी कार्रवाई के लिए थाने में प्रार्थना पत्र दिया था। शिक्षक ने पैर छूकर माफी मांग ली। लोगों के समझाने पर शिकायत वापस ले ली है। थाना प्रभारी ने कमेटी को बताया कि शिकायत पर महिला दरोगा से जांच कराई थी। आरोपों की पुष्टि भी हुई। लेकिन, पीड़ित परिवार ने शिकायत वापस ले ली। इस लिए आगे कार्रवाई नहीं की।

ये भी पढ़ें:महिला यूट्यूबर से करीबी के चलते हत्‍या, जलता था होटल मैनेजर; बेरहमी से किया कत्ल

खुलकर शिक्षिकाएं बोलीं, लगाए आरोप

जब शिक्षिकाओं को जानकारी हुई कि बीएसए के निर्देश पर महिला शिक्षिकाओं के हित में कमेटी का गठन हुआ है तो उन्हें हिम्मत मिल गई। उन्होंने समिति को लिखित शिकायत दी है। इसमें उन्होंने बताया कि शिक्षक रिवाल्वर लेकर स्कूल आता है। असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर स्कूल परिसर में शराब पीता है। शिक्षिकाओं पर अश्लील टिप्पणी करता है। बच्चों को अश्लील वीडियो दिखाता है। विद्यालय की प्रबंध समिति अध्यक्ष ने बताया कि आरोपी शिक्षक हमेशा छात्राओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। अपने मोबाइल में बच्चों को गंदे वीडियो दिखाते हैं। गाने सुनवाते हैं। बच्चों से डांस करवाते हैं। रसोइयों को गाली देते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें