Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़lover was in the room with the married woman when the family woke up he was caught half naked in the trunk in agra

पति बाहर था पर महिला के कमरे से आ रही थीं आवाजें, ससुरालवाले जागे तो अर्धनग्न ही संदूक में जा छिपा प्रेमी

  • दरवाजा खुलवाकर ससुरालवाले कमरे में पहुंचे। पहले तो कोई दिखा लेकिन जब संदूक खुलवाकर देखा गया तो अर्धनग्न स्थिति में महिला का कथित प्रेमी उसमें छिपा मिला। रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद प्रेमी और महिला दोनों के होश फाख्‍ता हो गए। गुस्‍साए ससुरालवालों ने प्रेमी को दबोच लिया।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान संवाद, आगराTue, 22 April 2025 08:59 AM
share Share
Follow Us on
पति बाहर था पर महिला के कमरे से आ रही थीं आवाजें, ससुरालवाले जागे तो अर्धनग्न ही संदूक में जा छिपा प्रेमी

यूपी के आगरा में एक शादीशुदा महिला के पति के घर से बाहर रहने पर उससे मिलने के लिए रात में चुपके से उसका प्रेमी आया था। दोनों कमरे में थे। मुलाकात के दौरान थोड़ा बेपरवाह हुए तो आवाजें बाहर जाने लगीं। घरवाले जाग गए। शक होने पर ससुरालवालों ने महिला के कमरे की तलाशी ली। कमरे में पहले तो कोई दिखा लेकिन जब संदूक खुलवाकर देखा गया तो अर्धनग्न स्थिति में महिला का कथित प्रेमी उसमें छिपा मिला। रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद प्रेमी और महिला दोनों के होश फाख्‍ता हो गए। गुस्‍साए ससुरालवालों ने प्रेमी को दबोच कर उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। महिला का पति ट्रक ड्राइवर है। अक्‍सर घर के बाहर रहता है।

मामला, आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र का है। इस घटना का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल हो रहे वीडियो की सत्‍यता की पुष्टि 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' नहीं करता है। मिली जानकारी के अनुसार घटना वाली रात महिला का पति घर पर नहीं था। दोनों में बातचीत हुई। इसके बाद प्रेमी, शादीशुदा महिला से मिलने के लिए दीवार फांद कर महिला के कमरे तक पहुंच गया। यह भी बताया जा रहा है कि किसी ग्रामीण ने प्रेमी को चहारदीवार फांदते देख लिया था और महिला के जेठ को इसके बारे में बता दिया था।

ये भी पढ़ें:देवरिया की रजिया, मेरठ की मुस्‍कान जैसी; नौशाद-सौरभ की कहानी भी मिलती-जुलती

बहरहाल, महिला के जेठ ने रात में महिला के कमरे से बातचीत की आवाजें सुनीं तो अवाक रह गए। उन्‍होंने परिवार के बाकी सदस्‍यों को बुलाया और दरवाजा खटखटाया। दरवाजे पर हुई दस्‍तक से महिला और उसका प्रेमी घबरा गए। महिला ने प्रेमी को कमरे में रखे एक बड़े संदूक में छिपा दिय। इसके बाद दरवाजा खोल दिया। जेठ और परिवार के अन्‍य सदस्‍य कमरे में आए तो उन्‍हें कहीं कोई नहीं दिखा। लेकिन जेठ ने चूंकि खुद आवाजें सुनीं थीं इसलिए उन्‍हें शक था कि जरूर कमरे में ही वो छिपा होगा। इसके बाद उन्‍होंने महिला से संदूक खोलने को कहा। यह सुनते ही महिला के होशा फाख्‍ता हो गए। उसने जैसे-तैसे संदूक खोला तो उसमें अर्धनग्न बैठा प्रेमी बैठा मिला। घरवालों ने उसे दबोच लिया और पिटाई शुरू कर दी। इसी दौरान किसी ने फतेहाबाद पुलिस को इसकी जानकारी दे दी।

ये भी पढ़ें:पहले इश्‍क फिर निकाह, 11 साल बाद पति का कत्‍ल; रजिया-नौशाद प्रेम कथा यूं खत्‍म

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। महिला के जेठ की तहरीर पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में कथित प्रेमी ने पुलिस से कहा कि महिला ने ही उसे मिलने के लिए बुलाया था। वह अपनी प्रेमिका के कमरे में था। तभी विवाहिता के परिवार वालों को इसकी जानकारी हो गयी। उनके कमरे में पहुंचने से पहले ही वह संदूक में छिप गया। घरवालों ने उसे अर्ध नग्न अवस्था में संदूक से बाहर निकाला। उसकी जमकर पिटाई की। हो- हल्ले के बीच वहां ग्रामीण भी जुट गए थे। उन्होंने भी अर्ध नग्न अवस्‍था में उसे देख पिटाई शुरू कर दी। बाद में पुलिस बुलाकर उसे सौंप दिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें