Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़teacher started touching intermediate student who had come for tuition fed up girl told her mother case

ट्यूशन पढ़ने आई इंटर की छात्रा को बैड टच करने लगा टीचर, आजिज लड़की ने मां को बताया सच; फिर...

  • स्कूल के बाद छात्रा अंग्रेजी की कोचिंग के लिए टीचर आरएस तिवारी के घर जाती थी। कुछ समय से बेटी काफी गुमसुम रहने लगी थी। उसके व्यवहार में बदलाव देखकर घरवालों को चिंता हुई। उन्‍होंने छात्रा से गुमसुम रहने का कारण पूछा। पहले तो छात्रा चुप रही लेकिन जब मां ने कई बार पूछा तो छात्रा फूट-फूटकर रोने लगी।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 Oct 2024 03:00 PM
share Share

Bad Touch: यूपी की राजधानी लखनऊ में इंटर की एक छात्रा को उसका टीचर ट्यूशन पढ़ाने के दौरान गलत ढंग से छूने (बैड टच) लगा। छात्रा टीचर के घर पर ट्यूशन पढ़ने गई थी। टीचर, राजधानी के एक प्राइवेट स्‍कूल में पढ़ने वाली इस छात्रा के स्‍कूल में ही कार्यरत है। टीचर की गंदी हरकतों से तंग आकर छात्रा ने अपनी मां से सारी बातें बताईं। मां ने पिता को पूरी जानकारी दी और पिता ने पुलिस से संपर्क किया। शनिवार को जानकीपुरम कोतवाली में टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। छात्रा का आरोप है जब उसने टीचर को बैड टच करने से रोका और मना किया तो उसने उसे धमकी भी दी।

छात्रा के पिता ने मीडिया को बताया कि उनकी बेटी इंटर की छात्रा है। स्कूल के बाद वह इंग्लिश की कोचिंग के लिए शिक्षक आरएस तिवारी के घर जाती थी। कुछ समय से बेटी काफी गुमसुम रहने लगी थी। उसके व्यवहार में बदलाव देखकर घरवालों को चिंता हुई। उन्‍होंने छात्रा से गुमसुम रहने का कारण पूछा। पहले तो छात्रा चुप रही लेकिन जब मां ने कई बार पूछा तो छात्रा फूट-फूटकर रोने लगी। उसने मां से अपने इंग्लिश टीचर की करतूत के बारे में सब कुछ बता दिया। छात्रा के मुंह से टीचर के बारे में ऐसी बातें सुनकर उसकी मां सन्‍न रह गई। छात्रा के परिवारवाले टीचर आरएस तिवारी को नेक आदमी समझते थे। लेकिन उसकी करतूत का पता चलने पर छात्रा के परिवार वालों को गहरा धक्‍का लगा। उन्‍होंने सपने में नहीं सोचा था कि एक टीचर अपने ही स्‍कूल में पढ़ने वाली छात्रा के साथ ऐसी हरकत करेगा। शनिवार को छात्रा के पिता जानकीपुरम कोतवाली पहुंचे। उन्‍होंने टीचर आरएस तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस का कहना है कि मामले को दर्ज कर तहकीकात की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें