Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़teacher entered the principal room with an outsider woman first abused her and then slapped her

गर्ल्‍स कॉलेज में बवाल, प्रिसिंपल के कमरे में घुसकर शिक्षिका ने दीं गालियां; जड़ दिया थप्पड़

  • आरोप है कि शिक्षिका ने गैर कानूनी कार्य किया और कक्षा संचालन में बाधा पहुंचाई। बिना इजाजत के बाहरी महिलाओं को बुलाकर विद्यालय का वातावरण को अशांत कर दिया। शिक्षिका ने धमकी दी कि उसके घरवाले गुंडे व अपराधी किस्म के हैं। वे पूरे परिवार को जान से मार देंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, गोरखपुर। हिन्‍दुस्‍तानWed, 13 Nov 2024 08:21 AM
share Share
Follow Us on

Female teacher beats up principal: गोरखपुर के कोतवाली इलाके के एक गर्ल्स इंटर कॉलेज में बवाल हो गया। यहां एक शिक्षिका को बाहरी महिला को लेकर आने से मना करने पर प्रिसिंपल को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्रिसिंपल नाहिद आसिम की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है।

प्रिसिंपल नाहिद आसिम पुलिस को बताई कि सोमवार को सुबह 9:50 बजे मैं स्कूल में थी। तभी मेरे कक्ष में विद्यालय की एक शिक्षिका बाहरी महिला के साथ मेरे कक्ष में आई। मैंने उससे आने की वजह पूछी तो वह मुझे गाली देने लगी। अभी मैं कुछ समझ पाती इस बीच वह मेरे पास आकर मेरा हाथ मरोड़कर मारना शुरू कर दी। कक्ष में शोर मचाकर किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर बाहर भागी। कई लोगों ने आकर बीच बचाव किया।

शिक्षिका ने गैर कानूनी कार्य किया और कक्षा संचालन में बाधा पहुंचाई। बिना अनुमति के बाहरी महिलाओं को बुलाकर विद्यालय का वातावरण को अशांत कर दिया। शिक्षिका ने धमकी दी कि उसके घरवाले गुंडे व अपराधी किस्म के हैं। वे पूरे परिवार को जान से मार देंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें