गेहूं की कटाई कर रहे परिवार पर मधुमक्खियों के झुंड ने बोला हमला, किसान की मौत, 3 बेटियां जख्मी
बिजनौर में गेहूं की कटाई कर रहे परिवार पर अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया। हमले में बुरी तरह जख्मी किसान को जिला अस्पताल लाने पर मृत घोषित कर दिया गया, जबकि पत्नी व तीन बेटियां का इलाज जारी है। इनमें भी दो बेटियों की हालत गंभीर है।

यूपी के बिजनौर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां सोमवार दोपहर गेहूं की कटाई कर रहे परिवार पर अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया। हमले में बुरी तरह जख्मी किसान को जिला अस्पताल लाने पर मृत घोषित कर दिया गया, जबकि पत्नी व तीन बेटियां का इलाज जारी है। इनमें भी दो बेटियों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
ये मामला हल्दौर थाना क्षेत्र का है। कस्बा झालू के निकटवर्ती गांव धर्मपुरा के रहने वाले सोमपाल सिंह (48 वर्ष) सोमवार सुबह बिजनौर-मुरादाबाद रोड पर एक फार्म के पास अपने खेत में गेहूं की कटाई के लिए पत्नी मिथलेश व अपनी तीन बेटियों शिवानी, पारुल और अंशु के साथ गए थे। गेहूं काटते समय अचानक कहीं से आए मधुमक्खियों के झुंड ने सोमपाल व उनके पत्नी-बच्चों पर हमला बोल दिया। सोमपाल जान बचाने के लिए पास में मौजूद एक कुएं में घुस गए लेकिन इस दौरान वह बुरी तरह जख्मी हो चुके थे। आस-पास के लोगों ने आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां सोमपाल को मृत घोषित कर दिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया। उधर, बेटी 18 वर्षीय अंशु व 25 वर्षीय शिवानी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका उपचार चल रहा है।
सीतापुर में मधुमक्खियों के हमले से तीन महिला घायल
इससे पहले सीतापुर जिले के खैराबाद ब्लॉक स्थित अमीर नगर गांव में शनिवार को गांव के बाहर खुले में शौच के लिए गईं तीन महिलाओं पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। घटना में रामश्री, लाली और सारिका नाम की महिलाएं घायल हुई हैं। मधुमक्खियों के हमले की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने धुएं का सहारा लेकर मधुमक्खियों के झुंड को भगाया। घायल महिलाओं को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वर्तमान में तीनों महिलाओं का इलाज जारी है। बताते चलें कि 16 अप्रैल को खैराबाद क्षेत्र में एक युवक की मधुमक्खी के हमले से मौत हो गई थी।