Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Ramjilal Suman said on the rape of Dalit girl in Agra this is not such a big issue

ये इतना बड़ा मामला नहीं, आगरा में बच्‍ची से रेप पर ये क्‍या बोल गए रामजीलाल सुमन; बीजेपी ने घेरा

सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा दिया गया एक और विवादित बयान सुर्खियों है। रविवार को आगरा में दलित किशोरी के साथ हुए रेप कांड को उन्होंने बड़ा मामला नहीं बताया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का यहां आना जरूरी नहीं है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, आगराMon, 21 April 2025 05:10 PM
share Share
Follow Us on
ये इतना बड़ा मामला नहीं, आगरा में बच्‍ची से रेप पर ये क्‍या बोल गए रामजीलाल सुमन; बीजेपी ने घेरा

सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिया गया बयान अभी चर्चा में ही था कि अब उनका एक और बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल आगरा में 17 अप्रैल की रात दलित बच्ची के साथ हुई रेप की घटना पर कहा कि ये कोई बड़ी घटना नहीं है। उन्होंने किशोरी के साथ हुए रेप की घटना गंभीर न मानते हुए ये भी कहा कि अखिलेश यादव का यहां आना जरूरी नहीं है। उधर, उनके इस बयान के बाद योगी सरकार के मंत्री उन पर निशाना साध रहे हैं।

सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन रविवार दोपहर पार्टी पदाधिकारियों के साथ रेप पीड़ित परिवार से मुलाकात की और आधे घंटे तक उनसे बातचीत की। इसके बाद वह मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान सपा सांसद ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। हालांकि सपा प्रमुख के पीड़ित परिवार से मुलाकात करने आने के सवाल पर उन्होंने कहा, "क्या बच्चों सी बातें करते हो? हमारे साथ महामंत्री समेत सारे साथी यहीं हैं। इतना बड़ा मामला नहीं है। इस परिवार की मदद जो हमसे हो सकती है, राष्ट्रीय अध्यक्ष की आवश्यकता नहीं है। जो मदद हो सकती है हम करेंगे।"

भाजपा ने सपा पर साधा निशाना

योगी सरकार के मंत्री असीम अरुण ने रामजी लाल सुमन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सपा ने सिर्फ दलितों पर अत्याचार किया है तभी यह छोटी घटना लग रही है। वहीं, संजय निषाद ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि रामजी लाल सुमन कांग्रेस और बसपा का फायदा उठाने के बाद सपा में शामिल हो गए। उनसे राजनीतिक बयान दिलवाए जाते हैं।

ये भी पढ़ें:संभल में 'फ्री गाजा, फ्री फिलिस्तीन' के पोस्टरों से मचा हड़कंप, 7 गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:दूल्हा-दुल्हन को मिला अनोखा गिफ्ट, स्टेज पर दोस्तों ने थमाया ‘नीला ड्रम’

क्या था मामला

17 अप्रैल को आगरा जिले के खेरागढ़ क्षेत्र की रहने वाली एक दलित किशोरी के पिता दावत में गए थे। उधर, गांव का ही रहने वाला ओमवीर रात के डेढ़ बजे घर के बाहर सो रही किशोरी को उठा ले गया और 500 मीटर दूर रेप किया। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। भाजपा, कांग्रेस, भीम आर्मी समेत कई दलों के नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर न्याय का भरोसा दिलाया। उधर, मामला तूल पकड़ता देख पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें