सीतापुर पत्रकार हत्याकांड में इन 3 युवकों पर गहराया शक, अब तक 15 हिरासत में, कई लेखपालों से भी पूछताछ
- सीतापुर पत्रकार हत्याकांड में इन 3 युवकों पर शक गहरा रहा है। सूत्र बताते हैं कि यह तीनों युवक भाड़े पर हत्या करने का काम करते हैं। इससे पहले भी इनके द्वारा कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। अब तक 15 लोग हिरासत में लिए गए हैं।

यूपी के सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड में रविवार को सुबह से चली गहमागहमी के बीच दोपहर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। नैमिष के घाट पर वह पंचतत्व में विलीन हो गए। मामले में शहर के बैजनाथ कॉलोनी निवासी तीन युवकों पर हत्या करने का शक गहरा रहा है। बताया जा रहा है कि इनमें से एक को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठा भी लिया है। सूत्र बताते हैं कि यह तीनों युवक भाड़े पर हत्या करने का काम करते हैं। इससे पहले भी इनके द्वारा कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इसके पहले भी कई मामलों में यह जेल जा चुके हैं। एएसपी डॉ. प्रवीण रंजन मामले में 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है। जांच चल रही हैं। मामले में कुछ लेखपालों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले के हर पहलू पर जांच कर रही है। घटना के अनावरण के लिए चार टीमें लगी हैं। महोली थाने में मुकदमा लिखा गया है।
नेताओं से बोले परिजन- कब मिलेगा न्याय : सांत्वना देने पहुंचे नेताओं ने जहां एक ओर सांत्वना दी। वहीं, दूसरी ओर परिजनों ने नेताओं के सामने अपनी भड़ास भी निकाली। परिजनों ने नेताओं से पूछा कि उनको न्याय कब मिलेगा। हत्यारे कब तक पकड़े जाएंगे। नेताओं के रटी रटाई बात कही कि जल्द ही उनको न्याय मिलेगा। हालांकि परिजन को देर शाम तक आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला।
परिजनों ने दी तहरीर
मृतक की पत्नी रश्मि ने पुलिस को तहरीर सौंप दी है। तहरीर में लिखा कि शनिवार दोपहर 2:30 बजे उनके पति किसी से मिलने की बात कहकर मोटरसाइकिल से घर से निकले थे। चार बजे सूचना मिली कि सीतापुर रोड पर हेमपुर रेलवे क्रॉसिंग पर बने ओवरब्रिज पर कुछ हमलावरों ने घेराबंदी करके उन्हें गोली मार दी है। परिचितों के साथ अस्पताल पहुंची जहां पता लगा कि उनकी मौत हो चुकी है।
डीएम को सौंपा मांग पत्र
परिजनों ने डीएम को संबोधित हुए चार सूत्रीय ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा है। मांग पत्र में लिखा कि घटना में संलिप्त दोषियों की गिरफ्तारी के साथ कठोरतम कार्यवाही की जाए। इसके अलावा मृतक आश्रितों को एक करोड़ की आर्थिक सुरक्षा, पत्नी को सरकारी नौकरी और मृतक के बेटा और बेटी को शिक्षा की मांग की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।