सुलतानपुर-पेड़ काटने पर दो भाइयों पर मुकदमा
Sultanpur News - गोसाईगंज के उमरी में ग्रामसभा की भूमि पर सफेदा का पेड़ अवैध रूप से काटने के मामले में दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की और कटे हुए पेड़ को जब्त कर...

गोसाईगंज। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के उमरी में ग्रामसभा की भूमि पर स्थित सफेदा का पेड़ अवैध रूप से काटे जाने के मामले में दो सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। राजस्व टीम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद मामला प्रकाश में आया था। लेखपाल विपिन कुमार की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया कि तीन मई को ग्राम उमरी निवासी चंद्रप्रकाश मिश्र उर्फ पप्पू और सत्यप्रकाश मिश्र उर्फ पिंटू, पुत्रगण रामकुमार मिश्र ने ग्रामसभा भूमि पर लगे सफेदा के पेड़ को बिना अनुमति के काट लिया। इसके अगले दिन चार मई को कटे हुए पेड़ को ट्रैक्टर-ट्रॉली में लादकर बेचने की कोशिश की जा रही थी।
सूचना मिलने पर लेखपाल ने स्थानीय पुलिस बल और राजस्व निरीक्षक के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। मौके से पेड़ को जब्त कर ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में दे दिया गया। पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर दोनों आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।