Farmers Demand SDM s Presence Issues Addressed After Protest in Lambhua सुलतानपुर-किसानों के बीच पहुंचकर एसडीएम ने लिया ज्ञापन, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsFarmers Demand SDM s Presence Issues Addressed After Protest in Lambhua

सुलतानपुर-किसानों के बीच पहुंचकर एसडीएम ने लिया ज्ञापन

Sultanpur News - किसानों की मांग पर एसडीएम को लंभुआ में किसानों के बीच आना पड़ा। किसानों ने ज्ञापन देने की इच्छा जताई, लेकिन जब एसडीएम नहीं आईं तो उन्होंने लखनऊ जाने का निर्णय लिया। अंत में, एसडीएम ने ज्ञापन लिया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 17 May 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर-किसानों के बीच पहुंचकर एसडीएम ने लिया ज्ञापन

लंभुआ, संवाददाता। आखिरकार किसानों की जिद के चलते एसडीएम को किसानों के बीच आना पड़ा और ज्ञापन लेकर उनकी समस्याएं सुनकर शीघ्र निस्तारण का आश्वासन देना पड़ा। तब जाकर मुख्यमंत्री से मिलने लखनऊ जा रहे किसान घर वापसी किए। भारतीय किसान यूनियन आजाद हिंद गुट के जिला अध्यक्ष कमलेश वर्मा तथा युवा जिला अध्यक्ष राजपति तिवारी के नेतृत्व में समस्याओं के विरोध में किसानों ने लंभुआ में शुक्रवार को धरना दिया था। उनकी मांग थी कि एसडीमएम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला आकर उनसे ज्ञापन लें। लेकिन वे ज्ञापन लेने नहीं आईं और नायब तहसीलदार तथा तहसीलदार को ज्ञापन लेने के लिए भेज दीं।

इसी बात पर खफा किसानों ने नायब तहसीलदार तथा तहसीलदार को बैरंग वापस कर दिया और मुख्यमंत्री से मिलने के लिए लखनऊ के लिए कूच कर दिए। रास्ते में भदैया कंपोजिट विद्यालय परिसर में विश्राम के लिए रुके। शुक्रवार की शाम से प्रशासनिक अधिकारियों की मान मनौवल शुरू हुई। लेकिन किसान नहीं माने। प्रदेश अध्यक्ष प्रभात कुमार उर्फ सूरज सिंह का कहना था कि अगर एसडीएम आकर हमारा ज्ञापन नहीं लेती हैं और समस्याओं का निस्तारण नहीं कराती हैं तो हम लोग बिना लखनऊ जाने नहीं मानेंगे। आखिरकार एसडीएम को किसानों के बीच आना पड़ा और उन्होंने ज्ञापन लिया तथा समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन भी दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।