Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरDevotees Flock to Panchmukheswar Mahadev Temple for Final Sawan Monday Abhishek

सुलतानपुर:पंचमुखी शिवाला पर बारह ज्योतिर्लिंगों का जलाअभिषेक

सुलतानपुर:पंचमुखी शिवाला पर बारह ज्योतिर्लिंगों का जलाअभिषेकसुलतानपुर:पंचमुखी शिवाला पर बारह ज्योतिर्लिंगों का जलाअभिषेकसुलतानपुर:पंचमुखी शिवाला पर बा

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरTue, 20 Aug 2024 05:11 PM
share Share

सूरापुर। संवाददाता सावन मास की शुक्ल पक्ष पूर्णिमा, पांचवें और अंतिम सोमवार को अति प्राचीन वीरशैव तन्त्र साधना सिद्ध पीठ पंचमुखेश्वर महादेव मंदिर भवानीपुर में महादेव सहित बारह ज्योतिर्लिंगों का अभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

मंदिर परिसर में पहुंचे राजेश गुजरात, सुनीता पाठक,अनीता उपाध्याय,गरुण उपाध्याय,अजय दुबे,बन्दना दूबे,प्रेम प्रकाश जायसवाल, रिंकू जायसवाल, सत्यवती बरनवाल, रविप्रकाश बरनवाल,आंचल बरनवाल, सुधीर बरनवाल,निशी बरनवाल,मधू,अरुन बरनवाल ने कतारबद्ध होकर महादेव मंदिर में स्थित पंचमुखी महादेव का दूध और जल से अभिषेक किया। महादेव का प्रिय बेल पत्र, धतूरा,भांग, रोली चावल आदि चढ़ाकर पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शिवशंकर गुप्ता, जगदीश गुप्ता, सुरेश गुप्ता, नितिन सिंह, रोहित, शिवम अग्रहरि व पुजारी सानू पाठक लगे रहे। अंकुश पाठक व सुरेश गुप्ता ने बताया कि सावन मास के बाद भी महाशिवपुराण कथा व सायं काल आरती विशेष रूप से होती रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें