दूसरे दिन फिर एक सॉल्वर दबोचा गया
Sultanpur News - इलाहाबाद हाईकोर्ट के क्लर्क परीक्षा में आजमगढ़ का एक सॉल्वर दबोचा गया शनिवार को
इलाहाबाद हाईकोर्ट के क्लर्क परीक्षा में आजमगढ़ का एक सॉल्वर दबोचा गया शनिवार को अलग-अलग केन्द्र से पकड़े गए दो साल्वर रविवार को जेल भेजे गए
सुलतानपुर, संवाददाता। इलाहाबाद हाईकोर्ट के क्लर्क परीक्षा में दूसरे दिन रविवार को भी एक सॉल्वर पकड़ा गया है। आजमगढ़ जिले का सॉल्वर 15 हजार रुपए में सौदा लेकर प्रतापगढ़ के परीक्षार्थी के स्थान पर पेपर देने आया था। उसे केंद्रीय विद्यालय से पकड़ा गया है। कोतवाली नगर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उधर, शनिवार को दो सॉल्वर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया था।
सॉल्वर आजमगढ़ के जहागंज के नेवपुर का रहने वाला है। उसकी पहचान अवधेश कुमार पांडेय के रूप में हुई है। उसने पुलिस को बताया है कि वह प्रतापगढ़ के रहने वाले रमेश कुमार के नाम पर एनटीए की परीक्षा दे रहा था। विद्यालय प्रधानाचार्य की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जिसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को द्वितीय पाली की परीक्षा में कोतवाली नगर के जीडी गोयनका स्कूल परीक्षा केंद्र पर जौनपुर के निभापुर थाना के कबीरपुर निवासी उमेश पाल के स्थान पर मऊ जिले के थाना किरात सराय स्थित कस्बा निवासी प्रवीण पाल परीक्षा देते पकड़ा गया था।
प्रिंसिपल डॉ़ रत्ना पांडेय ने बताया कि बायोमीट्रिक सुपरवाइजर अंजन कुमार यादव ने उसे शक होने पर पकड़ा। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। जहां उनकी तहरीर पर देर रात केस दर्ज हुआ है। आरोपी ने बताया कि वह दोस्ती के नाते पेपर देने आया था। उसे रविवार को जेल भेजा गया है।
उधर, रणवीर राजकुमार इंटर कॉलेज बरवारीपुर कादीपुर में सचिन कुमार सरोज निवासी सकरदहा थाना बाघराज, जिला प्रतापगढ़ के स्थान पर फर्जी आधार कार्ड के जरिए परीक्षा दे रहे संतोष कुमार निवासी मेघपुर थाना खुदहा, जिला औरंगाबाद बिहार को तकनीकी टीम ने पकड़ा। आरोपी ने बताया कि वह सचिन कुमार सरोज की जगह 10 हजार रुपये में परीक्षा देने कादीपुर आया था। यहां के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र यादव की तहरीर पर उसके खिलाफ केस दर्ज कर रविवार को जेल भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।