Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Student entered alone with gun to rob bank in broad daylight stabbed manager cashier and guard

बैंक लूटने दिनदहाड़े अकेले ही तमंचा लेकर घुसा छात्र, मैनेजर, कैशियर और गार्ड को मारा चाकू

कानपुर में पतारा कस्बे की भारतीय स्टेट बैंक में शनिवार सुबह एक युवक फिल्मी स्टाइल में बैंक लूटने पहुंच गया। भीषण सर्दी व घने कोहरे के बीच युवक अपना मुंह ढंककर हाथ में तमंचा लेकर शाखा में दाखिल हुआ। गार्ड के रोकने पर वह आक्रामक हो गया।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 11:13 PM
share Share
Follow Us on

कानपुर में पतारा कस्बे की भारतीय स्टेट बैंक में शनिवार सुबह एक युवक फिल्मी स्टाइल में बैंक लूटने पहुंच गया। भीषण सर्दी व घने कोहरे के बीच युवक अपना मुंह ढंककर हाथ में तमंचा लेकर शाखा में दाखिल हुआ। गार्ड के रोकने पर वह आक्रामक हो गया और उसके चेहरे पर चाकू से हमला कर दिया। बचाव में पहुंचे बैंक मैनेजर और कैशियर को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। तभी बैंक स्टाफ ने साहस दिखाते हुए उसे दबोच लिया। लोगों की पिटाई से आरोपित गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बेहोशी की हालत में हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहीं, घायल बैंक कर्मियों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि हमलावर युवक को होश आ गया था। वह पतारा ब्लॉक के संचितपुर धर्मपुर का रहने वाला लवीश मिश्रा है और बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र है। घरवालों से पूछताछ की गई तो उन्हें भी घटना की जानकारी नहीं है। लवीश जिद्दी स्वभाव का है। उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। घटना उसने क्यों की, इसकी जानकारी की जा रही है।

पतारा कस्बे में हाईवे किनारे भारतीय स्टेट बैंक की शाखा है। यहां कानपुर के स्वरूप नगर निवासी वीरेंद्र प्रताप सिंह बैंक मैनेजर हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह करीब 10 बजे बैंक खोला गया। कैशियर प्राणनाथ शुक्ला, एसोसिएट सपना कुमारी, सिक्योरिटी गार्ड सुनील कुमार मौजूद थे। आधे घंटे बाद 10:30 बजे एक युवक मुंह बांधकर शाखा में दाखिल हुआ। उसके हाथ में तमंचा था। बैंक के अंदर प्रवेश करते ही वह कैशियर की ओर बढ़ा।

गार्ड सुनील ने हाथ में तमंचा देखकर उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने दूसरे हाथ में लिए चाकू से गार्ड के चेहरे पर हमला कर दिया। गार्ड का गाल फट गया। यह देख मैनेजर और कैशियर दौड़े तो युवक ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया। मैनेजर वीरेन्द्र प्रताप सिंह के चेहरे व कैशियर प्राणनाथ शुक्ला के दाहिने हाथ और सिर पर चोटें आईं हैं। इसी बीच महिला कर्मी सपना ने बैंक का हूटर बजा दिया। इसके बाद आरोपित भागने लगा तो बैंक कर्मियों ने शोर मचाया।

बैंक कर्मियों ने काफी जद्दोजहद के बाद क्षेत्रीय लोगों की मदद से आरोपित को दबोच लिया गया। इसके बाद भी वह सभी पर हमला करने का प्रयास करता रहा। इस दौरान मौजूद क्षेत्रीय लोगों ने आरोपित को जमकर पीटा, जिससे उसके सिर व चेहरे समेत शरीर में गंभीर चोटें आईं हैं।

बैंक मैनेजर की जानकारी पर डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव व इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय और घटनास्थल पहुंचे। घायल बैंक कर्मियों और आरोपी हमलावर को पतारा सीएचसी भेजा गया। यहां से गार्ड और आरोपी को हैलट रेफर कर दिया गया। बैंक मैनेजर और कैशियर का प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

रस्सी से बांधा गया आरोपित

घाटमपुर। घटना के बाद हमलावर को पकड़ने में बैंक कर्मियों ने शोर मचाने के साथ ही बैंक में लगे सायरन को बजा दिया। सुबह-सुबह सायरन की आवाज सुनकर आसपास अलाव ताप रहे लोगों के साथ ही स्थानीय दुकानदार भी बैंक के भीतर गए और हमलावर को पकड़ने में स्टाफ की मदद की। बाद में उसे रस्सी से बांध दिया गया और पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर अस्पताल भेजा। घटनास्थल पर अधिकारियों के साथ फारेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें