Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़strike in hospitals from today against brutality against doctors may be problem in treatment

डॉक्‍टर से दरिंदगी के खिलाफ आज से अस्‍पतालों में हड़ताल, इलाज में आ सकती है दिक्‍कत

कोलकाता की ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर की घटना के विरोध में सोमवार को केजीएमयू, लोहिया संस्थान, PGI व कैंसर संस्थान के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल करेंगे।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 Aug 2024 12:59 AM
share Share

Doctors strike: कोलकाता की ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर की घटना के विरोध में सोमवार को केजीएमयू, लोहिया संस्थान, पीजीआई व कैंसर संस्थान के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल करेंगे। इससे मरीजों का इलाज प्रभावित होगा। लखनऊ में लगभग दो हजार रेजीडेंट डाक्टर के हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल से रेजिडेंट डॉक्टर,ओपीडी, सर्जरी के साथ ही कोई काम नहीं करेंगे। हालांकि रेजीडेंट डाक्टरों का कहना है कि ट्रॉमा सेंटर व इमरजेंसी सेवाएं बाधित नहीं होंगी।

कोलकाता की ट्रेनी डॉक्टर की रेप और मर्डर की घटना के बाद देशभर के रेजिडेंट डॉक्टरों में जबरदस्त आक्रोश हैं। रविवार शाम फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (एफ ओआरडीए) के आह्वाहन पर लखनऊ समेत प्रदेश भर के सभी रेजिडेंट डॉक्टर के एसोसिएशन, यूपी रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने इस हड़ताल का ऐलान किया हैं।

यूपी रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष डॉ.हरदीप जोगी ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त सुरक्षा का न होना, ड्यूटी करने वाले डॉक्टरों के लिए जानलेवा बन चुका हैं। डाक्टर आखिरकार कब तक सहन करते रहेंगे।

रेजीडेंट डाक्टरों की चेतावनी के बाद केजीएमयू, लोहिया संस्थान,पीजीआई, कैंसर संस्थान आदि के प्रबंधन तंत्र ने हड़ताल से मरीजों को होने वाली दिक्कतों से निजात दिलाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। उधर स्वास्थ्य विभाग ने रेजीडेंट डाक्टरों की होने वाली हड़ताल के मद्देनजर अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें