Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Stray dogs scratched and injured an innocent child playing outside the house

महराजगंज में अवारा कुत्तों का आतंक, घर के बाहर खेल रही मासूम को नोच-नोककर किया जख्मी, हालत गंभीर

महराजगंज में सोमवार की सुबह घर के पास खेल रही एक चार साल की मासूम पर आवारा कुत्ते ने हमला बोल दिया। मासूम चिल्लाती रही और कुत्ता उसे नोच-नोचकर काटता रहा। शोर सुनकर जब तक परिजन पहुंचते तब तक कुत्ते ने मासूम के सिर को काटकर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया था।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, महराजगंजMon, 9 Dec 2024 05:03 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के महराजगंज के सोनौली कोतवाली के ग्राम जगरनाथपुर में आवारा कुत्तों की समस्या हो गई है। सोमवार की सुबह घर के पास खेल रही एक चार साल की मासूम पर आवारा कुत्ते ने हमला बोल दिया। मासूम चिल्लाती रही और कुत्ता उसे नोच-नोचकर काटता रहा। शोर सुनकर जब तक परिजन पहुंचते तब तक कुत्ते ने मासूम के सिर को काटकर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया था। आनन-फानन में परिजन मासूम को लेकर रतनपुर सीएचसी पर पहुंचे, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसकी नाजुक हालत देख डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

ग्राम जगरनाथपुर को रहने वाले अरविन्द की चार वर्षीया पुत्री नित्या सोमवार को अपने घर के बाहर खेल रही थी। उसकी मां घर के अन्दर खाना बना रही थी। इसी बीच अचानक दौड़ता हुआ एक कुत्ता आया और मासूम बच्ची पर हमला बोल दिया। बच्ची को नोच- नोच कर कुत्ता काटने लगा। मासूम बच्ची का शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े और कुत्ते को डंडे से मार कर भगाया। मासूम बच्ची के सिर पर हुए गहरे जख्म को देख परिजन व ग्रामीणों के होश उड़ गए। आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए उसे रतनपुर सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ें:कुत्ते की मौत का सदमा जान पर भारी, युवक ने फेसबुक पोस्ट लिखकर खुद को मारी गोली

फर्रुखाबाद में पकड़ा गया 20 लोगों को घायल करने वाला तेंदुआ

उधर, सोमवार को खूंखार तेंदुए को आखिरकार वन विभाग ने पकड़ लिया। कानपुर चिड़ियाघर से पहुंची टीम ने ट्रेंकुलाइज करके दबोच लिया। इससे पहले तेंदुए ने 2 स्कूली छात्रों समेत 20 लोगों पर हमला बोल उन्हें घायल कर दिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें