Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़shock of the death of the dog was too much for his life young man wrote a Facebook post and shot himself

कुत्ते की मौत का सदमा जान पर भारी, युवक ने फेसबुक पोस्ट लिखकर खुद को मारी गोली

कानपुर में रिटायर्ड दरोगा के बेटे ने ‘आई एम रियली सॉरी, वी विल मीट अगेन एन ऑदर वर्ल्ड, लव यू पापा’, जैसी भावुक लाइन फेसबुक पर पोस्ट कर खुद को गोली मार ली। जानकारी के मुताबिक उसे पालतू कुत्ते की मौत का सदमा लगा था।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 9 Dec 2024 02:48 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के कानपुर में रिटायर्ड दरोगा के बेटे ने खुदकुशी करने की कोशिश की। उसने फेसबुक पर आई एम रियली सॉरी, वी विल मीट अगेन एन ऑदर वर्ल्ड, लव यू पापा, जैसी भावुक लाइन पोस्ट कर शनिवार शाम सीने में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक को लहूलुहान हालत में छत पर पड़े देखा। आनन-फानन में परिजन उसे हैलट लेकर पहुंचे। जहां उसकी स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। पिता के मुताबिक पालतू कुत्ते की मौत का उसे सदमा लगा था।

ये घटना कल्याणपुर क्षेत्र के गूबा गार्डन के सिद्धार्थनगर का है। हरी विलास शुक्ला रिटायर्ड दरोगा हैं। उनका छोटा बेटा सौरभ नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करता है। शनिवार को सौरभ नोएडा से घर आया था। शनिवार शाम को छत पर जाकर सौरभ ने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से छाती में गोली मार ली। कल्याणपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि परिजनों की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई है। मामले की जानकारी पर घर पर पुलिस भेजकर जांच कराई जा रही है। गोली पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से चली है या फिर अवैध तमंचे से, इसकी भी जांच हो रही है।

ये भी पढ़ें:शादी से एक दिन पहले फरार हुआ दूल्हा, पुलिस ने पकड़कर दुल्हन से कराई शादी

पिता बोले-पालतू कुत्ते की मौत से लगा सदमा

पिता की मुताबिक तो उनके घर में पालतू कुत्ते टायसन की 20 नवंबर को मौत हो गई थी। शनिवार को घर लौटे सौरभ को जब टायसन की मौत का पता चला तो वह अवाक रह गया। सौरभ पहले उसे प्लाट पर गया जहां टायसन को दफनाया गया था। इसके बाद घर आकर उसने गोली मार ली। वहीं, सौरभ के दोस्तों की माने तो सौरभ ने घटना के पहले व्हाट्सएप पर सारी पापा मैं आप जैसा नहीं बन सका का स्टेटस लगाया था। लेकिन उसको बाद में डिलीट कर दिया। वहीं मोहल्ले के लोग नौकरी छूटने से सौरभ के परेशान होने की बात भी कर रहे थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें